नई दिल्ली:पूरे देश में शहीद दिवस को लेकर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी क्रम में देश की राजधानी दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में स्वयंसेवी संस्थान शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा 'बसंती चोला दिवस' नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने शिरकत की.
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह शंटी और आतंकवाद विरोधी और आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ एस ज्योतजीत सबरवाल लाल द्वारा किया गया. सभी लोगों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के समय समाज करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी , नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों, एंबुलेंस चालकों, श्मशान घाट कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि मैं शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को उनकी शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करती हूं. इस कार्यक्रम के आयोजक शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष डॉ शंटी और ज्योति जीत के असाधारण प्रयासों की सराहना भी की जानी चाहिए, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर 4 अरब से अधिक पॉजिटिव शवों का अंतिम संस्कार किया. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें मानवता की सेवाऔर उनकी परियोजनाओं के लिए बधाई देती हूं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने कहा कि हम सभी महान भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद करें, जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्हीं की कुर्बानी से आज हम आजाद हैं. अगर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव कुर्बानी नहीं देते, तो शायद आज हम आजाद भी ना हो पाते. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और इस कार्यक्रम के आयोजकों की तारीफ की. साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, ताकि हमारे देश के नौजवानों को शहीद-ए-आजम के बारे में और उनकी शहादत याद रहे.
ये भी पढ़ें:congress protest: राहुल की सजा के खिलाफ कांग्रेस आज निकालेगी विजय चौक तक मार्च