रीवा/नई दिल्ली: जहां पूरे देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही थी. वहीं रीवा के बापू भवन से चोर बापू के भस्म कलश को ही चुरा ले गए. भस्मी कलश को बापू की शताब्दी जयंती पर 1970 में रीवा लाया गया था. भस्मी कलश को दर्शन के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में रखा गया था. कांग्रेस ने गोडसे समर्थकों पर चोरी का आरोप लगाया है और थाने में शिकायत दर्ज कराया है.
गांधी जयंती से पहले बापू का 'भस्म कलश' चोरी, कांग्रेस ने गोडसे समर्थकों पर लगाया आरोप - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
शताब्दी समारोह सन 1970 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भस्मी कलश रीवा लाया गया था और इसे दर्शन के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में रखा गया.
पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. रीवा में पहले भी शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अपशब्द लिखकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी थी. इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. लक्ष्मणबाग में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है. साधु-संतों के साथ भक्त आते जाते हैं, बावजूद इसके शरारती तत्वों ने बापू के कटआउट पर अपशब्द लिख दिए थे, जिसकी किसी को खबर नहीं लगी.
बापू भवन की कमरे में एसएएफ बटालियन लगी हुई है. इसके बाद भी राष्ट्रपिता की प्रतिमा में अपशब्द लिखे गए. भले ही बापू पर घड़ियाली आंसू बहाए जा रहे हो, एक हकीकत ये भी है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी सत्ता में काबिज हैं, लेकिन बापू भवन बरसों से बदहाली के आंसू बहा रहा है.