नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक्स में खराब गुणवत्ता की दवाओं की आपूर्ति के मामले मेंAAP और बीजेपी के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा है कि मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली सरकार के अस्पतालों से वितरित चिकित्सा मानक गुणवत्ता पर घटिया दवाओं पर बेशर्म बचाव करने की कोशिश करते देखना चौंकाने वाला है. यह खेदजनक है कि वह यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि जो दवाएं चिकित्सा मानकों के अनुरूप नहीं हैं, वे नकली या घटिया नहीं है.
बांसुरी स्वराज ने मंत्री सौरभ भारद्वाज पर साधा निशाना, कहा- 'बेशर्मी की हद होती है' - मोहल्ला क्लीनिक
Bansuri Swaraj targeted AAP: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 'घटिया' दवाओं की आपूर्ति के मामले की जांच सीबीआई से कराने के बाद AAP और बीजेपी आमने-सामने है. इस मामले में शनिवार को दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने मंत्री सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधा है.
Published : Jan 6, 2024, 1:50 PM IST
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा है कि, "मैं मंत्री भारद्वाज से पूछना चाहती हूं कि क्या वह चाहते हैं कि मरीज ऐसी दवाएं खाएं जो चिकित्सा मानकों के अनुरूप नहीं हैं. इस तरह का बेशर्म बचाव करने से पहले उन्हें यह समझना चाहिए कि दवाएं मरीजों को ठीक करने के लिए दी जाती हैं और जो दवाएं चिकित्सा मानकों पर खरी नहीं उतरतीं, वे मरीजों को कैसे ठीक कर सकती हैं. इसलिए ये नकली दवाओं के अलावा कुछ नहीं हैं." वहीं उनका ये भी कहना है कि, "जब यह घोटाला पहली बार सामने आया था तो सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि स्वास्थ्य सचिव को निलंबित किया जाना चाहिए क्योंकि वह चिकित्सा मानक से नीचे की दवाओं के वितरण के लिए जिम्मेदार हैं लेकिन आज वह उन्हीं दवाओं का बचाव कर रहे हैं."
- यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की झांकियों में AAP दिखाएगी शराब घोटाला, नकली दवा घोटाला, बंगला घोटाला: बांसुरी स्वराज
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज का कहना है कि ऐसा लगता है कि मंत्री भारद्वाज अब सी.बी.आई. जांच के आदेश के बाद इन दवाओं का बचाव कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अब उनके पूर्ववर्ती मंत्री मनीष सिसौदिया और उन पर भी इस घोटाले में मुकदमा चलेगा.