नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के बयान को देखकर लोग हैरान हैं. आतिशी ने कहा है कि खेल भी एक छात्र के समग्र विकास के लिए शिक्षा जितना ही महत्वपूर्ण है. दिल्ली सरकार ने पिछले 9 वर्षों में यह स्थापित करने के लिए कुछ भी नहीं किया है. क्या वास्तव में दिल्ली सरकार के स्कूलों में खेल विकास के लिए चिंतित है?
बांसुरी स्वराज ने कहा कि 4 साल पहले दिल्ली सरकार ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को विकसित करने के लिए एक ईंट भी नहीं उठाई गई. उन्होंने कहा कि साल 2021 में सिविल लाइंस में एक स्पोर्ट्स स्कूल की भी घोषणा की गई थी, लेकिन यह भी एक फ्लॉप शो है. सरकार ने इसमें बमुश्किल 90 बच्चों का नामांकन किया है.
ये भी पढें :आतिशी ने PWD अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, 15 दिन में दिल्ली की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश
ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार का मानना है कि 2 करोड़ की आबादी में मुश्किल से 90 बच्चे खिलाड़ी बनने की क्षमता रखते हैं. वरना आज स्पोर्ट्स स्कूल में कम से कम 1000 से अधिक संभावित खिलाड़ी नामांकित होने चाहिए थे. दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा है कि यह दिल्लीवासियों को शर्मसार और स्तब्ध कर देने वाला है कि दिल्ली सरकार खेल बुनियादी ढांचे के विकास और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अपने 1045 स्कूलों में से प्रत्येक को मात्र 20000 प्रति वर्ष देती है.
एक गणना बताती है कि केजरीवाल सरकार बमुश्किल रुपए आवंटित करती है. अपने 18 लाख छात्रों में से प्रत्येक को अपनी खेल गतिविधियों को विकसित करने के लिए प्रति वर्ष मात्र 15 रुपए प्रति छात्र देती है. बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्लीवासियों को और भी अधिक झटका इस बात से लगा है कि केजरीवाल सरकार विशेषकर आतिशी हर दूसरे दिन शैक्षिक क्रांति का दावा करती है, पर इस वर्ष आज तक 1045 स्कूलों को आवंटित रुपये 20 हजार रुपए तक नहीं दिए गए हैं.
स्वराज ने कहा है कि भले ही आतिशी को शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करके खुशी महसूस हुई. दिल्ली के लोग आतिशी से जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों इस साल दिल्ली सरकार के 99 प्रतिशत स्कूलों में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन नहीं किया गया है.
ये भी पढें :दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल, दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस