नई दिल्लीःदेश के विभिन्न राज्यों में डकैती एवं लूट करने वाले बांग्लादेशी गैंग का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके थे. आरोपियों के पास से देशी कट्टा, कारतूस और चाकू भी पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी पॉश कॉलोनियों में वारदात करते थे. गिरफ्तारी के समय वह हौजा खास इलाके के एक घर को निशाना बनाने जा रहे थे.
अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह के अनुसार हाल के दिनों में दिल्ली एनसीआर में हुई सेंधमारी की वारदातों को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सिरी फोर्ट रोड स्थित अरुण जेटली पार्क के पास कुछ बदमाश वारदात करने के इरादे से एकत्रित होंगे. यहां से वह हौज खास इलाके में किसी घर में डकैती को अंजाम देने के इरादे से जाएंगे.
इस जानकारी पर डीसीपी भीष्म सिंह की देखरेख में एसीपी पंकज सिंह और इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम ने छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की तलाशी में एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो चाकू और ताले तोड़ने के औजार बरामद हुए हैं. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला क्राइम ब्रांच में दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः-द्वारका पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, 3 मोबाइल और स्कूटी बरामद