दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के परिचालन पर फिर से लगी रोक

दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता (Air Quality in Delhi NCR) गंभीर स्थिति में जाने के बाद से कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं. अब दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों को बैन कर दिया है. अगर ये वाहन रोड पर चलते मिलते हैं, तो जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

delhi news
दिल्ली में गाडियों पर प्रतिबंध

By

Published : Dec 6, 2022, 8:57 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण (Air Pollution In Delhi) के बढ़े स्तर को देखते हुए एक बार फिर BS-3 पेट्रोल को BS- 4 डीजल गाड़ियों पर पाबंदी (BS-4 diesel vehicles in Delhi) लगा दी गई है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में BS-3 पेट्रोल व BS-4 डीजल गाड़ियों पर रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध 9 दिसंबर या ग्रेप के नियमों में छूट तक लागू रहेगा. अगर कोई भी BS 3 पेट्रोल व BS 4 डीजल चार पहिया वाहन सड़कों पर दौड़ते पाया गया तो उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं और सरकार या चुनावी कार्य में लगे वाहनों को इसमें छूट दी जाएगी.

अक्टूबर महीने में भी दिल्ली में जब प्रदूषण का स्तर बढ़ा था तब परिवहन विभाग ने पेट्रोल की BS-3 और डीजल की BS-4 गाड़ियों पर बैन लगा दिया था. प्रदूषण फिर गंभीर स्तर के पार पहुंच गया है. इसके चलते यहां एक बार फिर से ग्रेप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने सोमवार को एक आदेश जारी करके पेट्रोल की BS-3 और डीजल की BS-4 श्रेणी वाली गाड़ियों के चलने पर दोबारा प्रतिबंध लगा दी है.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रेप के अलग-अलग चरणों में अलग-अलग तरह के पाबंदी लागू करने के संबंध में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने जो निर्देश जारी कर रखे हैं, उसी के मद्देनजर यह पाबंदी लागू की गई है. अब परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट विंग की टीमें दोबारा से गाड़ियों की चेकिंग शुरू करेगी और नियमों का उल्लंघन होता पाए जाने पर एक्शन लिया जाएगा. यह आदेश फिलहाल 9 दिसंबर तक लागू रहेगा.

दिल्ली में गाडियों पर प्रतिबंध

ये भी पढ़ें :राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ग्रैप स्टेज 3 लागू

इस बीच पेट्रोल डीजल की BS-3, BS-4 श्रेणी की गाड़ियों के चलाने पर दोबारा प्रतिबंध लगने से ट्रांसपोर्ट्स में भारी नाराजगी है. एक तरफ शादियों का सीजन चल रहा है तो दूसरी तरफ लोग घूमने फिरने के लिए बाहर जाने लगे हैं. सैलानियों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है, ऐसे में पाबंदी के चलते ट्रांसपोर्टर को कई बुकिंग कैंसिल करनी पड़ सकती है. दिल्ली में सिर्फ कार की बात करें तो यहां लगभग तीन लाख गाड़ियां हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के शास्त्री नगर में भरभरा कर गिरी इमारत, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details