नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अक्सर नए नए प्रयास किए जाते हैं, लेकिन अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में बनाए जाने वाले वीडियो रील्स या अन्य ऐसे विजुअल प्रोग्राम पर पाबंदी लगा दी है,जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. दिल्ली मेट्रो आज दिल्ली वालों की लाइफ लाइन बन चुकी है और यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो भी अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखती है और समय-समय पर जरूरतों के हिसाब से लोगों पर सख्ती भी करती है. दरअसल पिछले काफी समय से दिल्ली मेट्रो में आज के युवा रील्स बनाते हैं या फिर गीत संगीत को लेकर वीडियो भी तैयार करते हैं. जिसकी वजह से मेट्रो से सफर करने वाले दूसरे यात्रियों के लिए स्थिति बड़ी अजीब हो जाती है और उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इन तमाम बातों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
Video Reels Ban In METRO: दिल्ली मेट्रो में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अब नहीं बना पाएंगे वीडियो और रील्स - ETV Bharat delhi
दिल्ली मेट्रो में वीडियो और रील्स बनाने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रोक लगा दी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कहना है कि लोग मेट्रो में वीडियो और रील्स बनाते थे, जिससे यात्रा कर रहे अन्य यात्री को परेशानी होती थी.
Etv Bharat