नई दिल्ली:राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते 30 दिसंबर को निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन एक बार फिर निर्माण कार्य शुरू हो सकेंगे. दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, जिसे देखते हुए निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर लगी रोक को हटा दिया (ban on construction work lifted) गया है. इस संबंध में बुधवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने मीटिंग कर फैसला किया कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 3 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाया जाए. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. वहीं, बीते 24 घंटे दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला है. बुधवार को दिल्ली में AQI 343 दर्ज किया गया.
दिल्ली में हर साल सर्दियों के समय में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि देखने को मिलती है. इसको लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से समय समय पर बैठक होती हैं, जिसमें परिस्थिति के अनुसार फैसले लिए जाते हैं. बीते कुछ समय में कई बार आयोग की बैठक में प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए दिल्ली में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाए गए. वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण में फिर से वृद्धि होती है तो आयोग फिर से प्रतिबंध लगाने का फैसला ले सकता है. फिलहाल दिल्ली में निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटा दिया गया है.