दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बैंक में बैठकर करता था शिकार, एक बार में लाखों लेकर हो जाता था फरार - top update news in hindi

रुण मारवाह कनॉट प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 10 लाख रुपये जमा कराने गया था. देरी से आने के चलते कैशियर ने यह रकम जमा करने से इंकार कर दिया.

5 लाख रुपये लेकर फरार

By

Published : Apr 24, 2019, 7:26 AM IST

नई दिल्ली:कनॉट प्लेस पुलिस ने बैंक के अंदर आने वाले ग्राहकों से लाखों रुपये ठगकर फरार होने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी लगभग 20 साल से बैंक में आने वाले ग्राहकों से ठगी करता रहा है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी मधुर वर्मा के मुताबिक बीते 8 फरवरी को एक निजी कंपनी का कर्मचारी तरुण मारवाह कनॉट प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 10 लाख रुपये जमा कराने गया था. देरी से आने के चलते कैशियर ने यह रकम जमा करने से इंकार कर दिया.

वहीं बैंक की शाखा में बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास आकर बताया कि वह बैंक का कर्मचारी है. आरोपी ने उससे (तरुण) कहा कि वह बैंक के मैनेजर या किसी वरिष्ठ अधिकारी से जाकर मिले. कैबिन में वरिष्ठ अधिकारी के नहीं होने पर आरोपी ने तरुण को ऊपर जाकर रुपये जमा कराने के लिए कहा.

5 लाख रुपये लेकर फरार
अज्ञात युवक ने तरुण से कहा कि एक साथ इतनी बड़ी रकम जमा कराने पर बैंक के अधिकारी सवाल पूछ सकते हैं. इसलिए पांच-पांच लाख रुपये जमा कराने चाहिए. आरोपी ने तरुण के साथ 2 फॉर्म भरे और उससे पांच लाख रुपये जमा करवाने के लिए ले लिए. रकम को जमा कराने की बजाय वह तरुण को चकमा देकर फरार हो गया.

शालीमार गार्डन से गिरफ्तार हुआ आरोपी
इस बाबत पीड़ित की शिकायत पर ठगी का मामला कनॉट प्लेस थाने में दर्ज किया गया था. कनॉट प्लेस एसएचओ विनोद नारंग की टीम ने इस मामले में छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज देखा. इसकी मदद से आरोपी की तलाश शुरु की गई.

22 अप्रैल को पुलिस ने गुप्त सूचना पर शालीमार गार्डन इलाके से उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. आरोपी की पहचान दीपक के रूप में की गई.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है. वह 24 वर्ष की उम्र से सट्टा खेल रहा है. उसके ऊपर काफी सारा कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए वह बैंक में ठगी करता था.

वह पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है. वर्ष 2000 में उसे मंदिर मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ 10 से ज्यादा मामले दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details