नई दिल्ली:कनॉट प्लेस पुलिस ने बैंक के अंदर आने वाले ग्राहकों से लाखों रुपये ठगकर फरार होने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी लगभग 20 साल से बैंक में आने वाले ग्राहकों से ठगी करता रहा है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी मधुर वर्मा के मुताबिक बीते 8 फरवरी को एक निजी कंपनी का कर्मचारी तरुण मारवाह कनॉट प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 10 लाख रुपये जमा कराने गया था. देरी से आने के चलते कैशियर ने यह रकम जमा करने से इंकार कर दिया.
वहीं बैंक की शाखा में बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास आकर बताया कि वह बैंक का कर्मचारी है. आरोपी ने उससे (तरुण) कहा कि वह बैंक के मैनेजर या किसी वरिष्ठ अधिकारी से जाकर मिले. कैबिन में वरिष्ठ अधिकारी के नहीं होने पर आरोपी ने तरुण को ऊपर जाकर रुपये जमा कराने के लिए कहा.
5 लाख रुपये लेकर फरार
अज्ञात युवक ने तरुण से कहा कि एक साथ इतनी बड़ी रकम जमा कराने पर बैंक के अधिकारी सवाल पूछ सकते हैं. इसलिए पांच-पांच लाख रुपये जमा कराने चाहिए. आरोपी ने तरुण के साथ 2 फॉर्म भरे और उससे पांच लाख रुपये जमा करवाने के लिए ले लिए. रकम को जमा कराने की बजाय वह तरुण को चकमा देकर फरार हो गया.