नई दिल्ली :हवाला की रकम से 2.27 करोड़ रुपए गायब करने के मामले में आरोपी SHO ने अपने ही महकमे पर सवाल खड़े किए हैं. अदालत के समक्ष दायर अग्रिम जमानत याचिका में SHO ने पुलिस पर खुद को फंसाने के आरोप लगाया है. एसएचओ के वकील ने अदालत को बताया कि हवाला कारोबारी की जगह SHO के पीछे पुलिस पड़ी है. इस दलील पर अदालत ने फिलहाल एसएचओ को अग्रिम जमानत दे दी है.
करोड़ों की हवाला रक़म गबन मामले में SHO को जमानत, पुलिस पर लगाया फंसाने का आरोप - करोड़ों की हवाला रक़म गबन
हवाला की रकम से 2.27 करोड़ रुपए गायब करने के मामले में आरोपी SHO ने अपने ही महकमे पर सवाल खड़े किए हैं. अदालत के समक्ष दायर अग्रिम जमानत याचिका में SHO ने पुलिस पर खुद को फंसाने के आरोप लगाया है.
बीते 6 जून की देर शाम पटेल नगर थाने की पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने ईस्ट पटेल नगर में दो युवकों को तीन बड़े बैग के साथ देखा. पुलिसकर्मियों ने जब पूछा तो उन्होंने बताया कि बैग में किताबें रखी हुई हैं. उन्होंने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें रुपए भरे हुए मिले. मामले की जानकारी एसएचओ को दी गई. मौके पर पहुंचे एसएचओ दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गए. वहां उन्होंने बयान में बताया कि बैग में 5.45 करोड़ रुपए थे, लेकिन मालखाने में मौजूद बैग में केवल 3.18 करोड़ रुपए ही जमा करवाए गए हैं. इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू की.