नई दिल्ली/गाजियाबाद: हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. शनिवार, 25 नवंबर 2023 को बैकुंठ चतुर्दशी पड़ रही है. बैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है साथ ही सभी प्रकार के दुख और कष्टों से मुक्ति मिलती है. आईए जानते हैं कि बैकुंठ चतुर्दशी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां-
० बैकुंठ चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: शनिवार, 25 नवंबर 2023 शाम 5:22 बजे से शुरू
चतुर्दशी तिथि समाप्त: रविवार, 26 नवंबर 2023 दोपहर 3:53 बजे पर समाप्त
अभिजीत मुहूर्त: रविवार, 26 नवंबर 2023 सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:29 बजे तक
० बैकुंठ चतुर्दशी कामहत्व
ज्योतिषाचार्य और आध्यात्मिक गुरु, शिव कुमार शर्मा ने कहा, देवउठनी एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु निद्रा योग से जागते हैं. ऐसी मान्यता है कि बैकुंठ चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव ने भगवान विष्णु को ब्रह्मांड संभालने का कार्यभार सौंपा था. ऐसे में बैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है.
० पूजा विधि