नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक आते ही सभी छोटी-बड़ी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है. AIMIM, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, एनसीपी, जनता दल यूनाइटेड, शिरोमणि अकाली दल बादल ऐसे कई राजनीतिक दल इस बार दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरते नजर आएंगे. इस बीच अब बीएसपी ने भी अपने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट एमसीडी चुनाव के मद्देनजर जारी कर दी है. (BSP releases list of 31 candidates for MCD elections)
इस बार चुनावों के अंदर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में सीधे तौर पर कड़ा मुकाबला एमसीडी चुनावों के अंदर माना जा रहा है. वहीं इस सबके बीच छोटे राजनीतिक दल बड़ी संख्या में इस बार एमसीडी चुनावों के अंदर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली एमसीडी के चुनावी दंगल में अब बहुजन समाज पार्टी भी अब उतर गई है. बीएसपी के द्वारा एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बकायदा अपने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.