दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्टेशन पर महिला यात्रियों को मिला 'गिफ्ट', बोलीं- सिंगल यूज प्लास्टिक को कहो 'ना' - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर परिचालन प्रबंधक मधुस्मिता पात्रा ने महिला यात्रियों को कपड़े के थैले बांटकर सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ने की सीख दी.

महिला यात्रियों को बांटे कपड़े के थैले , etv bharat

By

Published : Oct 2, 2019, 7:56 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान के बाद देशभर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ को बंद करने की मुहीम चल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली मंडल की महिला अधिकारियों ने नई स्टेशन पर महिला यात्रियों को कपड़े के थैले बांटकर सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ने की सीख दी.

स्टेशन पर महिला यात्रियों को बांटे कपड़े के थैले

महिला यात्रियों को बांटे कपड़े के थैले
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मधुस्मिता पात्रा ने यहां अन्य महिला कर्मचारियों संग मिलकर स्टेशन और रेलगाड़ियों में महिलाओं को थैले बांटे. इसके लिए उन्होंने नीले और हरे रंग के अलग-अलग थैले चुने. साथ ही महिलाओं को समझाया कि दोनों रंग के थैलों के क्या मायने हैं.

'साफ-सफाई के प्रति अधिक जागरूक होने की जरूरत'
पात्रा ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को दोहराते हुए कहा कि महिलाओं को साफ-सफाई के प्रति अधिक जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम अपने घरों में जिस तरह से साफ- सफाई सुनिश्चित करते हैं.

उसी तरह अगर स्टेशन परिसर और अपने आसपास के इलाके में करें तो देश को स्वच्छ होने से कोई नहीं रोक सकता. इसके लिए उन्होंने महात्मा गांधी की बातों को आत्मसात करने के लिए भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details