नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान के बाद देशभर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ को बंद करने की मुहीम चल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली मंडल की महिला अधिकारियों ने नई स्टेशन पर महिला यात्रियों को कपड़े के थैले बांटकर सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ने की सीख दी.
महिला यात्रियों को बांटे कपड़े के थैले
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मधुस्मिता पात्रा ने यहां अन्य महिला कर्मचारियों संग मिलकर स्टेशन और रेलगाड़ियों में महिलाओं को थैले बांटे. इसके लिए उन्होंने नीले और हरे रंग के अलग-अलग थैले चुने. साथ ही महिलाओं को समझाया कि दोनों रंग के थैलों के क्या मायने हैं.