नई दिल्ली:कोरोना महामारी के मद्देनजर दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब बैग सैनिटाइजिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार जैसे बड़े स्टेशनों पर बहुत जल्द ₹10 की राशि देकर लोग अपना बैग सैनिटाइज कर सकेंगे. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बैग की पैकेजिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
दिल्ली के स्टेशनों पर लगेंगी बैग सैनिटाइज मशीनें 15 से 20 सेकेंड में सैनिटाइज होगा बैग
दिल्ली मंडल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बैगेज स्कैनर की तरह दिखने वाली इन मशीनों में अल्ट्रावॉयलेट यूवी किरणों से बैग सैनिटाइज किए जाएंगे. यहां 15 से 20 सेकेंड में एक बैग सैनिटाइज होकर मशीन से बाहर निकाला जाएगा. कुछ ज्यादा रुपए देकर यहां यात्री अपने बैगेज की पॉलीथीन पैकिंग भी करा सकते हैं.
एयरपोर्ट की तर्ज पर दी जाएंगी सुविधाएं
अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली के सभी स्टेशनों पर सैनिटाइजेशन के तमाम इंतजाम हैं. हालांकि मेट्रो और एयरपोर्ट की तर्ज पर अब यात्रियों को बैगेज सैनिटाइजेशन की सुविधा भी दी जा रही है. इसके लिए मशीनों का सहारा लिया जाएगा और यह मशीन है पूरी तरह से स्वचालित होंगी.