दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बादलपुर पुलिस ने अलग-अलग जगह से चार तस्करों को किया गिरफ्तार, करते थे गांजे और शराब की तस्करी - गौतम बुद्ध नगर में मादक पदार्थों की तस्करी

नोएडा पुलिस ने गांजे और शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध शराब और अवैध गांजा बरामद किया है.

s
s

By

Published : Dec 20, 2022, 9:04 PM IST

नई दल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है. इस दौरान पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश के बाद विशेष अभियान चला है. इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. उसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत अलग-अलग जगह से 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध शराब और अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी इन लोगों ने अवैध रूप से क्षेत्र में तस्करी कर रहे थे.

पुलिस ने इस दौरान मेरठ निवासी पुष्कर, जारचा निवासी सुनील, जारचा निवासी हनी और रोजा जलालपुर निवासी करण को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इन लोगों के कब्जे से हरियाणा मार्का शराब और अवैध गांजा बरामद हुआ है.

यह लोग इस शराब और गांजे को अवैध रूप से कॉलोनियों, झुग्गी झोपड़ियों और ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा करते थे. इससे यह अवैध धन अर्जित करते थे. फिलहाल पुलिस ने इन सभी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: हिंडन नदी के किनारे जमीन में दबाकर रखी गई थी कच्ची शराब, नए साल पर थी सप्लाई की तैयारी

बता दें, सोमवार को ही नोएडा पुलिस ने अवैध तरीके से गांजा बेचने के आरोप में दो सप्लायर को गिरफ्तार (Two ganja suppliers arrested from Noida) किया था. ये दोनों आरोपी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांजा को कंस्ट्रक्शन साइट, झुग्गी झोपड़ी और स्कूलों के आसपास बेचते थे. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details