नई दिल्ली: संविधान के निर्माता और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. उनकी जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है. देश भर में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अंबेडकर जयंती की धूम देखने को मिल रही है.
तस्वीरें दिल्ली के संसद मार्ग की हैं, जहां पर डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाए और लोगों को डॉक्टर अंबेडकर के बारे में जानकारियां देने के साथ ही प्रतियां भी बांट रहे थे. संसद मार्ग पर करीब 10 से 15 स्टाल लगाए गए थे. जहां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बसों में भरकर लोग पहुंचे. इस दौरान महिलाओं के हाथ में झंडे नजर आए. संसद मार्ग के आसपास काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.
ये भी पढ़ें:Super Chor Bunty: 500 से ज्यादा चोरियां करने वाला इंडिया का 'सुपर चोर बंटी' गिरफ्तार