नई दिल्ली:बाबा का ढाबा'(Baba ka dhaba) एक बार फिर सुर्खियों में है. ढाबा चलाने वाले बाबा ने गुरुवार रात नशीली गोलियां खा लीं. इसके चलते बाबा को उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल(Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से बाबा ने यह कदम उठाया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बाबा ने कारोबार में हुए नुकसान के चलते खुदकुशी करने का प्रयास किया है.
दक्षिण जिला के डीसीपी अतुल ठाकुर के अनुसार गुरुवार रात 11.15 बजे सफदरजंग अस्पताल से घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. वहां पता चला कि 81 वर्षीय कांता प्रसाद ने शराब के साथ नींद की गोलियां भी ले ली थीं. बुजुर्ग के बेटे करण ने अपने बयान में इसकी पुष्टि की है.
वहीं कांता प्रसाद की पत्नी का कहना है कि वो कुछ नहीं जानती है. उन्हें बेहोश देखकर वो अस्पताल ले आई.
मालवीय नगर में बाबा का ढाबा(Baba ka dhaba) चलाने वाले कांता प्रसाद साल 2020 में सुर्खियों में आए थे, तब गौरव वासन नाम के यूट्यूबर(gaurav vasan youtuber) ने बाबा का एक वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसमें उनके खाने और उनकी परेशानियों का मुद्दा उठाया गया था.
ये भी पढ़ें:- बाबा ने मांग ली माफी, हैप्पी एंडिंग करने बाबा के ढाबे पर जाऊंगा- गौरव वासन
इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों लोगों ने देखा और बाबा की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ उठाए थे. इसके चलते बाबा को लाखों रुपए का चंदा मिला था और उन्होंने कुछ ही महीने बाद मालवीय नगर इलाके में ही एक रेस्तरां खोल लिया था. हालांकि यह रेस्तरां नहीं चला जिसके बाद वह वापस अपने ढाबे पर ही लौट आए थे.
गौरव से हुआ था बाबा का विवाद
बाबा का वीडियो वायरल(viral video) करने वाले गौरव वासन(gaurav vasan) से रुपयों को लेकर बाबा का विवाद भी हुआ था. उन्होंने चंदे के रुपए में गड़बड़ी करने का आरोप गौरव वासन पर लगाया था. इस बाबत बाबा ने मालवीय नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी.