दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आखिर क्यों... हैप्पी एंडिंग के बाद बाबा के ढाबा मालिक ने किया आत्महत्या का प्रयास - गौरव वासन यूट्यूबर

मालवीय नगर स्थित 'बाबा का ढाबा'(Baba ka dhaba) के मालिक कांता प्रसाद(Kanta Prasad) लगातार तीसरी बार सुर्खियों में हैं. ढाबा नहीं चलने से बाबा ने गुरुवार रात नशीली गोलियां(narcotics) खा लीं. जिसके चलते बाबा को उपचार वे लिए सफदरजंग अस्पताल(Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया है.

baba-ka-dhaba-owner-tried-to-suicide-by-taking-sleeping-pills-admit-in-safdarjung-hospital
कांता प्रसाद

By

Published : Jun 18, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 4:13 PM IST

नई दिल्ली:बाबा का ढाबा'(Baba ka dhaba) एक बार फिर सुर्खियों में है. ढाबा चलाने वाले बाबा ने गुरुवार रात नशीली गोलियां खा लीं. इसके चलते बाबा को उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल(Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से बाबा ने यह कदम उठाया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बाबा ने कारोबार में हुए नुकसान के चलते खुदकुशी करने का प्रयास किया है.

दक्षिण जिला के डीसीपी अतुल ठाकुर के अनुसार गुरुवार रात 11.15 बजे सफदरजंग अस्पताल से घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. वहां पता चला कि 81 वर्षीय कांता प्रसाद ने शराब के साथ नींद की गोलियां भी ले ली थीं. बुजुर्ग के बेटे करण ने अपने बयान में इसकी पुष्टि की है.

बाबा ने किया खुदकुशी का प्रयास

वहीं कांता प्रसाद की पत्नी का कहना है कि वो कुछ नहीं जानती है. उन्हें बेहोश देखकर वो अस्पताल ले आई.

मालवीय नगर में बाबा का ढाबा(Baba ka dhaba) चलाने वाले कांता प्रसाद साल 2020 में सुर्खियों में आए थे, तब गौरव वासन नाम के यूट्यूबर(gaurav vasan youtuber) ने बाबा का एक वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसमें उनके खाने और उनकी परेशानियों का मुद्दा उठाया गया था.

कांता प्रसाद की पत्नी

ये भी पढ़ें:- बाबा ने मांग ली माफी, हैप्पी एंडिंग करने बाबा के ढाबे पर जाऊंगा- गौरव वासन

इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों लोगों ने देखा और बाबा की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ उठाए थे. इसके चलते बाबा को लाखों रुपए का चंदा मिला था और उन्होंने कुछ ही महीने बाद मालवीय नगर इलाके में ही एक रेस्तरां खोल लिया था. हालांकि यह रेस्तरां नहीं चला जिसके बाद वह वापस अपने ढाबे पर ही लौट आए थे.

गौरव से हुआ था बाबा का विवाद

बाबा का वीडियो वायरल(viral video) करने वाले गौरव वासन(gaurav vasan) से रुपयों को लेकर बाबा का विवाद भी हुआ था. उन्होंने चंदे के रुपए में गड़बड़ी करने का आरोप गौरव वासन पर लगाया था. इस बाबत बाबा ने मालवीय नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. हाल ही में ईटीवी भारत(ETV Bharat) पर गौरव वासन ने कहा था कि बाबा से उनका विवाद खत्म हो गया है. वह बाबा से मिलने के लिए ढाबे पर भी गए थे. हालांकि बाद में बाबा ने चौंकाने वाला बयान देते हुए बताया था कि गौरव अपनी कंप्लेंट वापस करवाने के लिए उनके पास आया था.

ये भी पढ़ें:-क्या बाबा के ढाबे की हो गई Happy Ending

नींद की गोली खाने से हालत गंभीर

गुरुवार रात मालवीय नगर थाना(malviya nagar police station) पुलिस को सूचना मिली कि बाबा ने कोई नशीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने जब डॉक्टरों से संपर्क किया तो पता चला कि बाबा ने नींद की गोलियां खा ली थीं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार उन्होंने यह कदम उठाया. प्राथमिक जांच में कारोबार में हुए घाटे के चलते उनके द्वारा खुदकुशी का प्रयास करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:-बाबा का ढाबा: यूट्यूबर गौरव वासन बोले- माफ कर दिया, मदद को तैयार हूं

ये भी पढ़ें:-Baba Ka Dhaba वाले कांता प्रसाद बोले- गौरव वासन मेरे बेटे जैसा, मिले थे 40 लाख

ये भी पढ़ें:-मालवीय नगर: बाबा का ढाबा की मदद करने वाले शख्स पर घोटाले का आरोप

ये भी पढ़ें:-बाबा का ढाबा धोखाधड़ी मामला: यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated : Jun 18, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details