पूर्वी दिल्लीः बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित रामलीला ग्राउंड में हनुमंत कथा का आयोजन करने जा रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. बुधवार देर शाम रामलीला ग्राउंड में हनुमान जी को स्थापित किया गया. साथ ही भूमि पूजन कर कार्यक्रम की तैयारियों की विधिवत रूप से शुरुआत की गई. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, गांधीनगर से बीजेपी विधायक अनिल बाजपेई, विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा के अलावा कई लोग मौजूद रहे.
दरबार के आयोजक रवि गुप्ता ने बताया कि 5 से 8 जुलाई तक पूर्वी दिल्ली के रामलीला उत्सव ग्राउंड, आईपी एक्शटेंशन में तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा. इस चार दिवसीय हनुमंत कथा के दौरान 3 दिवसीय यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं 7 जुलाई को बहुचर्चित दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जबकि 8 जुलाई को 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम होना तय हुआ है.