नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एमसीडी के चुनाव की घोषणा के बाद सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमा गया है. बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने एमसीडी चुनाव के मद्देनजर ना सिर्फ अपनी कमर पूरी तरीके से कर ली गई है, बल्कि सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. इस सबके बीच ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि बीजेपी ने महरौली जिला के पूर्व अध्यक्ष आजाद सिंह और महरौली जिला से ही आने वाली भाजपा की महिला नेत्री सरिता चौधरी के निष्कासन को निरस्त कर प्राथमिक सदस्यता को दोबारा पुनःबहाल कर दिया है. एमसीडी चुनावों को देखते हुए यह एक बड़ा फैसला दिल्ली बीजेपी ने लिया है. इसका सीधे तौर पर बीजेपी को एमसीडी चुनाव में काफी फायदा मिल सकता है.
गौरतलब है कि आजाद सिंह और सरिता चौधरी के बीच पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक दूसरे के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने के साथ हाथापाई भी की गई थी. इसके बाद दोनों ही लोगों की प्राथमिक सदयस्ता पार्टी ने निरस्त कर दी थी. इसके बाद अब एमसीडी चुनाव के समय दोनों ही लोगों की सदस्यता को पुनः बहाल कर दिया गया है.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जो पत्र आजाद सिंह और सरिता चौधरी की सदस्यता को पुनः बहाल करने के लिए जारी किया. उसमें स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई आपके समर्पण भाव को देखते हुए निष्कासन को निरस्त करते हुए आपकी पार्टी की प्राथमिक एवं सक्रिय सदयस्ता को पुनः बहाल करती है. हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप के सहयोग से एवं मेहनत से निगम चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें:एमसीडी चुनाव से पहले या बाद में सिसोदिया जाएंगे जेल : प्रवेश वर्मा