नई दिल्ली/गाजियाबाद:22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारियां की जा रही है. इस मौके पर रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसी सजावट में हिस्सेदारी मिली है साहिबाबाद स्थित मोहन इंडस्ट्रीज के मालिक नितिन पांचाल को. इन्हें 180 पोल्स तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से लेकर रामनगरी को सजाने में भगवान श्री दूधेश्वर नाथ की धरती कहे जाने वाले गाजियाबाद का अहम योगदान है.
गाजियाबाद के मोहन इंडस्ट्रीज में बने इलेक्ट्रिक पोल्स से रामनगरी जगमगाएगी. साहिबाबाद स्थित मोहन इंडस्ट्रीज के मालिक नितिन बताते हैं कि उनकी कंपनी द्वारा तैयार किए गए इलेक्ट्रिक पोल्स केदारनाथ में लगे हुए हैं. नितिन बताते हैं कि जब उन्हें राम नगरी के लिए इलेक्ट्रिक पोल्स का ऑर्डर मिला तब उन्हे बहुत खुशी हुई. टीम के साथ जब उन्होंने इस बात को साझा किया कि रामनगरी में लगने के लिए तकरीबन 180 पोल्स उनकी कंपनी में तैयार होंगे तो उनकी टीम भी काफी खुश हुई. इलेक्ट्रिक पोल्स को तैयार करने के लिए पहले डिजाइन तैयार किया गया. जिसके बाद फैक्ट्री में पोल्स तैयार होने की प्रिक्रिया शुरू हुई.