दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः जानवरों के लिए खाना मुहैया करवा रहा अयान पेट शॉप - coronavirus death

कोरोना वायरस से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद इंसानों के साथ-साथ पालतू जानवरों के खाने का भी संकट होता दिख रहा है. ऐसे में जहां लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जानवारों के लिए खाना घर-घर पहुंचा रहे हैं.

Ayan Pet Shop providing food for animals in Corona crisis
अयान पेट शॉप

By

Published : Mar 29, 2020, 10:14 AM IST

नई दिल्लीःएक तरफ कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण मार्केट बंद है. लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं पालतू जानवरों के लिए खाने की दिक्कतें होने लगी है. दरअसल लॉकडाउन के कारण कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में मौजपुर चौक के पास मौजूद अयान पेट शॉप खासा मददगर साबित हो रहा है. कॉल आने के बाद यहां मौजूद स्टॉफ घर तक खाना पहुंचाने की व्यवस्था कर रहै हैं.

जानवरों के लिए खाना मुहैया करवा रहा अयान पेट शॉप

ईटीवी भारत से की खास बातचीत

पेट फूड शॉप के ऑनर अयान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उनकी शॉप एसेनशियल गुड्स की कैटेगरी में आता है. ऐसे में उन्होंने अपनी शॉप तो खोली हुई है. वहीं लॉकडाउन के कारण कोई अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहा हैं. उनके पास लगातार कस्टमर के फोन आ राह हैं. अयान के मुताबिक जो शॉप पर आ जाते हैं उनका तो कुछ नहीं लेकिन जो नहीं आ पाते उनके घर पर खाना पहुंचा दिया जाता है.

जानवरों की देखभाल जरूरी
अयान ने बताया कि उनके पास कुछ पालतू जानवर हैं, जो लॉकडाउन की वजह से नहीं बिक पाईं. ऐसे जानवरों की देखभाल जरूरी हो जाता है. अयान ने बताया कि यकीनन यह बहुत क्रूशियल टाइम है, ऐसे में घरों में मौजूद जानवरों को खाने-पीने की भी दिक्कत होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details