नई दिल्लीःगुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलाने वाली एएसआई सीमा ढाका को बुधवार को दिल्ली पुलिस के हेड क्वार्टर में एक्सिस बैंक द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान वेस्टर्न जोन के पेस्टल कमिश्नर संजय सिंह एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
एक्सिस बैंक ने ASI सीमा ढाका को किया सम्मानित, वेस्टर्न जोन के स्पेशल कमिश्नर रहे मौजूद - सीमा ढाका सम्मानित
करीब तीन महीने में 76 गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलाने वाली दिल्ली पुलिस की महिला अफसर सीमा ढाका को एक्सिस बैंक की तरफ से दिल्ली पुलिस के हेड क्वार्टर में सम्मानित किया गया.
![एक्सिस बैंक ने ASI सीमा ढाका को किया सम्मानित, वेस्टर्न जोन के स्पेशल कमिश्नर रहे मौजूद axis bank honored asi seema dhaka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9666821-thumbnail-3x2-saharsa.jpg)
इस मौके पर ऑफिसर संजय सिंह ने कहा कि आज एएसआई सीमा ढाका ने पूरे डिपार्टमेंट का नाम रोशन किया है. सीमा ढाका ने कड़ी मेहनत के बाद करीब 3 महीने में 76 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया है.
बता दें कि दिल्ली के समय पुर बादली थाने में तैनात 33 वर्षीय सीमा ढाका एक हेड कॉन्स्टेबल के रूप में तैनात थी और दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी. जिसको लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद 75 दिनों में 76 बच्चों को ढूंढ निकाला. जिसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव द्वारा उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए एसआई बनाया गया है.