नई दिल्ली: अल्पसंख्यकों के कल्याण के YWCA ने दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के सहयोग से एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया. जागरूकता कैंप में दिल्ली सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्किम की जानकारी अल्पसंख्यकों दी गई.
स्किमों की जानकारी देने के लिए लगा जागरूकता कैंप लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी
यंग वूमेन क्रिश्चियन एसोसिएशन द्वारा गोविंदपुरी कालकाजी के डीडीए फ्लैट स्थित श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में आए लोगों को बताया गया कि दिल्ली सरकार अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कौन-कौन-सी योजनाएं चला रही है.
आखिर कैसे अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोग अपने स्कूल जाने वाले बच्चों की फीस स्कीम का फायदा उठाते हुए वापस ले सकते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि दिल्ली सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए कई तरह के लोन की व्यवस्था भी की हुई है जिसे कागजी कार्रवाई पूरी करके आसानी से लिया जा सकता है.
इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सरकार ने पिछड़े वर्ग के लिए पचास हजार का लोन ज्यादा किसी झंझट के दिये जाने का भी प्रावधान किया है ताकि कोई भी छोटा मोटा काम शुरू करके वह शख्स आर्थिक स्थिति को ठीक करके अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सके. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं ताकि उनके बच्चे भी बेहतर पढ़ाई करके अपना भविष्य संवार सकें.
लोगों को नहीं है योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माइनॉरिटी कमीशन की सदस्या अनास्तासिया गिल ने कहा कि आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती जिसकी वजह से जरूरतमंद लोग लाभ नहीं उठा पाते. उन्होंने कहा कि सरकार ने वैसे तो अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की हुई हैं बस जरूरत है तो जागरूक होकर इन स्कीम का लाभ उठाने की.
कार्यक्रम में माइनॉरिटी कमीशन की तरफ से मेंबर अनास्तासिया गिल, मैग्गी, पास्टर किरण, स्थानीय एमएलए के पुत्र मनप्रीत, वाईडब्ल्यूसीए से नफीस अहमद, एडवाइजरी कमेटी मेंबर रीटा अग्रवाल समेत आसपास के बहुत से लोग जागरूकता कैंप में मौजूद रहे.