नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अधीन आने वाली 688 ऑटोनॉमस बॉडी के कर्मचारियों ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पिछले साढ़े साल से बोनस नहीं मिला है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया है. लेकिन कोई भी हमें हमारा हक नहीं देता.
साढ़े चार साल से नहीं मिला बोनस
इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के महासचिव प्रेमचंद ने बताया कि सरकार के अंतर्गत 688 संस्थाएं हैं. इसमें करीब छह लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से हमें पिछले 4.5 साल से बोनस नहीं दिया गया है. उच्च अधिकारियों से लगातार हम मिलते रहे, लेकिन बावजूद इसके भी सरकार ने हमारी मांग पर कोई फैसला नहीं लिया है.