दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑटोनोमस बॉडी के कर्मचारियों को नहीं मिला 4.5 साल से बोनस, किया प्रदर्शन - etv bharat

688 ऑटोनॉमस बॉडी के कर्मचारियों ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों को पिछले साढ़े चार साल से बोनस नहीं मिला जिसकी वजह से वे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

बोनस की मांग पर कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 22, 2019, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अधीन आने वाली 688 ऑटोनॉमस बॉडी के कर्मचारियों ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पिछले साढ़े साल से बोनस नहीं मिला है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया है. लेकिन कोई भी हमें हमारा हक नहीं देता.

बोनस की मांग पर कर्मचारियों का प्रदर्शन

साढ़े चार साल से नहीं मिला बोनस
इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के महासचिव प्रेमचंद ने बताया कि सरकार के अंतर्गत 688 संस्थाएं हैं. इसमें करीब छह लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से हमें पिछले 4.5 साल से बोनस नहीं दिया गया है. उच्च अधिकारियों से लगातार हम मिलते रहे, लेकिन बावजूद इसके भी सरकार ने हमारी मांग पर कोई फैसला नहीं लिया है.

उन्होंने बताया कि ऑटोनोमस बॉडी में काम करने वाले कर्मचारी दिन रात मेहनत करके सरकार के लिए काम करते हैं. लेकिन उनको सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता. ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार पिछले 4.5 साल का बोनस हमे दें.

'कर सकते हैं बड़ा आंदोलन'
कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मांगे जायज है और सरकार की तरफ से ही हमें बोनस दिया जाता है. अगर सरकार की बनाई हुई स्कीम का लाभ हमें नहीं मिलता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details