नई दिल्ली :दिल्ली में जल्द ही ऑटो/टैक्सी में सफर करना महंगा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक ऑटो के प्रति किलो मीटर डेड रुपए से लेकर ढाई रुपये और टैक्सी के किराए में 15 रुपये से 20 रुपये तक बढ़ सकते हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार किराया बढ़ाने की योजना बना रही है. सिफारिशों के आधार पर सरकार कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद किराए में इजाफा करेगी.
CNG की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद ऑटो चालक लगातार सरकार से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में ऑटो संघ की ओर से सरकार को पत्र भी लिखा गया है. ऑटो टैक्सी किराया संशोधन के लिए अप्रैल माह में सरकार ने 13 सदस्यीय किराया संशोधन समिति बनाई थी. जहां पर मिली जानकारी के मुताबिक इस समिति ने तीन पहिया वाहनों के लिए किराए में प्रति किलोमीटर एक रुपये की वृद्धि और टैक्सी किराए में 60 फ़ीसदी तक की वृद्धि की सिफारिश की थी.