दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी में चलना जल्द हो सकता है महंगा - दिल्ली में महंगी हो सकती है ऑटो रिक्शा टैक्सी की सवारी

दिल्ली में जल्द ही ऑटो रिक्शा और टैक्सी में सफर करना लोगों को महंगा पड़ने वाला है. ऑटो चालकों ने दिल्ली सरकार से किराया बढ़ाने की मांग की थी और इसके लिए ऑटो संघ ने सरकार को पत्र भी लिखा था, जिसके बाद दिल्ली सरकार किराया बढ़ाने की योजना बना रही है.

auto taxi fare in Delhi
auto taxi fare in Delhi

By

Published : Jul 2, 2022, 12:55 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में जल्द ही ऑटो/टैक्सी में सफर करना महंगा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक ऑटो के प्रति किलो मीटर डेड रुपए से लेकर ढाई रुपये और टैक्सी के किराए में 15 रुपये से 20 रुपये तक बढ़ सकते हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार किराया बढ़ाने की योजना बना रही है. सिफारिशों के आधार पर सरकार कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद किराए में इजाफा करेगी.

CNG की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद ऑटो चालक लगातार सरकार से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में ऑटो संघ की ओर से सरकार को पत्र भी लिखा गया है. ऑटो टैक्सी किराया संशोधन के लिए अप्रैल माह में सरकार ने 13 सदस्यीय किराया संशोधन समिति बनाई थी. जहां पर मिली जानकारी के मुताबिक इस समिति ने तीन पहिया वाहनों के लिए किराए में प्रति किलोमीटर एक रुपये की वृद्धि और टैक्सी किराए में 60 फ़ीसदी तक की वृद्धि की सिफारिश की थी.

दिल्ली में ऑटो रिक्शा मीटर डाउन अभी 25 रुपये है जिसे बढ़ाकर 30 रुपये किया जा सकता है. इसी तरह से टैक्सी के लिए मीटर डाउन का शुल्क 25 रुपये से 40 रुपये किया जा सकता है. मालूम हो कि ऐप आधारित संचालकों ने पहले ही किराया बढ़ा दिया था जबकि ऑटो-टैक्सी के किराए में संशोधन सरकार के द्वारा किया जाता है.

बता दें कि आखरी बार ऑटो/टैक्सी के किराए में वर्ष 2013 में संशोधन किया गया था. वहीं तब से लेकर अब तक सीएनजी की कीमतों और वाहनों के स्पेयर पार्ट की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. दिल्ली में फिलहाल सीएनजी 75.61 फ़ीसदी प्रति किलो मिल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details