दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ रोहिणी पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार - साउथ रोहिणी पुलिस गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर

राजधानी दिल्ली में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने का काम कर रही है. इसी कड़ी में साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.

auto lifter arrested by south rohini delhi police
auto lifter arrested by south rohini delhi police

By

Published : Feb 3, 2022, 10:26 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो नशे की आदतों को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की है.

दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनों एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होनी की शिकायत साउथ रोहिणी थाना में दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मामले को सुलझाने के लिए साउथ रोहिणी एसएचओ के नेतृत्व में टीम एक टीम गठित की गई.

साउथ रोहिणी पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी, इस दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे टीम ने देखा कि एक संदिग्ध होंडा शाइन मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन वह मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.आरोपी की पहचान नीरज के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों से चोरी की गई दो मोटर साइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की गई.

पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदि है, नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देता है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चोरी के चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है. बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details