दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Auto expo 2023: गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने लॉन्च किया ऑटो व बाइसिकल, जानें क्या है इनकी कीमत और खूबियां - ऑटो एक्सपो 2023

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा ऑटो एक्सपो 2023 में अपने प्रोडक्ट को पेश किया गया. ऑटो इबलु रोज़ी उपभोक्ताओं की सुरक्षा, आराम और परफॉर्मेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ऑटो डीसीपीडी बॉडी वाला है, जिस पर जंग और तेज आघात का असर नहीं होता. 200 एएच लियोन बैटरी के साथ यह एक बार चार्ज होने पर 165 किलोमीटर चलता है. गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा ऑटो एक्सपो 2023 में अपने प्रोडक्ट को पेश किया गया. ऑटो इबलु रोज़ी उपभोक्ताओं की सुरक्षा, आराम और परफॉर्मेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ऑटो डीसीपीडी बॉडी वाला है जिस पर जंग और तेज आघात का असर नहीं होता. 200 एएच लियोन बैटरी के साथ यह एक बार चार्ज होने पर 165 किलोमीटर चलता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 9:18 PM IST

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में छत्तीसगढ़ की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपने ऑटो व बाइसिकल लांच किया. कंपनी ने इलेक्ट्रिक ऑटो इबलु रोज़ी और यूनिसेक्स इलेक्ट्रिक बाइसिकल इबलु स्पिन को लांच किया.

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा ऑटो एक्सपो 2023 में अपने प्रोडक्ट को पेश किया गया. ऑटो इबलु रोज़ी उपभोक्ताओं की सुरक्षा, आराम और परफॉर्मेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ऑटो डीसीपीडी बॉडी वाला है जिस पर जंग और तेज आघात का असर नहीं होता. 200 एएच लियोन बैटरी के साथ यह एक बार चार्ज होने पर 165 किलोमीटर चलता है. इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ आराम और सुरक्षा के लिए पीछे की ओर स्वतंत्र सस्पेंशन तीनों पहियों पर हाइड्रोलिक ब्रेक्स, बेहतर दिखाई पड़ने के लिए ड्यूल हैंड लैंप और इग्निशन चालू होने पर दुर्घटना रोकने के लिए पार्क स्विच जैसे फीचर दिए गए हैं.

इसमें कंपनी तीन साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी देती है. इसमें प्रति किलोमीटर केवल 50 पैसे खर्च आता है यह पीयू फोम सीटों, ठोस अत्याधुनिक संरचना और पैर रखने के लिए अतिरिक्त जगह जैसे फीचर्स के साथ आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करता है. यह ऑटो रीजेनरेटिव ब्रेकिंग से भी लैस है. इस इलेक्ट्रिक ऑटो की एक्स शोरूम कीमत 339,999 रुपये रखी गई है.

इसी के साथ कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट इबनु स्पिन एक बिल्कुल नई और क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक बाइसिकल है. इसमें सभी की आसान और आरामदायक यात्रा के लिए यूनिसेक्स डिजाइन आधुनिक और स्टाइलिश लुक और मजबूत फ्रेम है. इस इलेक्ट्रिक बाईसकिल की पेशकश बैटरी के तीन विकल्पों में होगी- 6 एएच, 12 एएच और 18 एएच. इन तीनों वैरिएंट्स में ड्राइविंग की रेंज 25 से लेकर 65 किलोमीटर तक होगी.

इसमें ओवर और अंडर वोल्टेज प्रोटेक्शन और पोर्टेबल चार्जिंग फैसिलिटी भी होगी. इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक हैं. साथ ही आगे एक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइसिकल मोटर, साइकिल चेचिस फ्रेम, फ्रंट सस्पेंशन और ब्रेक पैड पर एक साल की वारंटी और बैटरी तथा चार्जर पर 3 साल की वारंटी के साथ पेश की है. इन इलेक्ट्रिक बाइसिकल की कीमत 20 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक रखी गई है.

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने बताया कि गोदावरी इलेक्ट्रिक उच्च गुणवत्ता के बेहतर परफॉर्मेंस वाले वाहन पेश करते हुए यातायात के स्थाई समाधानों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है. इबलु रोज़ी तथा इबलु स्पिन दोनों ही इस दिशा में पहला कदम है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पहले चरण में देश के 7 राज्यों की 25 डीलरशिप पर यह प्रॉडक्ट उपलब्ध है. धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी इन्हें पहुंचाएंगे. कंपनी इस महीने के अंत में इबलु रोज़ी की डिलीवरी शुरू कर देगी. वहीं कंपनी इसी महीने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार में भी अपना परिचालन शुरू कर रही है.

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स कंपनी के बारे में
जुलाई 2019 में गोदावरी इमोबिलिटी के नाम से लांच हुई गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का लक्ष्य लाखों लोगों को स्वरोजगार देना और अपने अत्याधुनिक यातायात संसाधनों से देश में कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है. ईवी उत्पादों की एक संपूर्ण श्रंखला की पेशकश करते हुए प्रदूषण रहित और स्थाई यातायात प्रदान करने के विचार से गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की शुरुआत हुई थी.

इसे भी पढ़ें:नए कलेवर में दिखेगा दिल्ली हाट, आईएनए के प्रस्तावित मॉडिफिकेशन डिजाइन को दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details