मंगलवार की रात हुई हत्या
मृतक की पहचान 28 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है. वह गीता कॉलोनी का रहने वाला था. मंगलवार की रात करीब 12 बजे रोहित सवारी को छोड़कर कृष्णा नगर गया था. सवारी को उतारने के बाद रोहित वापस लौट रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने रोहित को गोली मार दी.
आधी रात फ़िल्मी स्टाइल में मर्डर, ऑटो ड्राइवर का पीछा कर बदमाशों ने मारी गोली - DELHI POLICE
नई दिल्ली: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. बेख़ौफ़ अपराधी आए दिन धड़ल्ले से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जो कि दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है. ताज़ा मामला दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके का है. जहां सवारी छोड़ कर घर लौट रहे ऑटो चालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी
आधी रात फ़िल्मी स्टाइल में मर्डर
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
पुलिस ने घायल को अस्पताल में दाखिल कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि आपसी रंजिश में रोहित की हत्या की गई है.