दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NRI को मेट्रो में बनाया था निशाना, पकड़ में आया लेडी गैंग - ऑस्ट्रेलिया

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह एक एनआरआई हैं और ऑस्ट्रेलिया में 35 साल से रहते हैं. वहां पर उनका कारोबार है. वह पंजाब में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए थे. वहीं गिरफ्तार की गई महिलाओं ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर वारदात करती हैं.

Lady gang robbed in Metro with NRI
एनआरआई के साथ मेट्रो में लेडी गैंग ने की लूट

By

Published : Mar 4, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: मेट्रो में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक लेडी गैंग का मेट्रो पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग की 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने कुछ ही दिन पहले मेट्रो में एक एनआरआई को निशाना बनाया था. इनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद हो गया है. इस गैंग में शामिल महिलाएं पहले भी चोर की वारदातों में शामिल रही हैं.

डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार 27 फरवरी को एनआरआई (ऑस्ट्रेलिया निवासी) राम तीरथ कौशल मेट्रो में सफर कर रहे थे. वह आरके आश्रम से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन जाने के लिए मेट्रो में बैठे.

एनआरआई के साथ मेट्रो में लेडी गैंग ने की लूट

रास्ते में उनके बैग से 40 हजार रुपये नगद, 1900 यूरो एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो गए. उनकी शिकायत पर इस बाबत राजीव चौक मेट्रो थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ बेगाराम की देखरेख में ऐसआई वीरेंद्र कुमार ने छानबीन शुरू की.

सीसीटीवी से मिला अहम सुराग
इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने जब मेट्रो की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो देखा कि पीड़ित के आसपास कुछ संदिग्ध महिलाएं मेट्रो में हैं. यह महिलाएं करोल बाग मेट्रो स्टेशन से बैठी थी. इनके बारे में पुलिस टीम ने जानकारी जुटाई और पांच महिलाओं को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 29 हजार रुपये नगद, 1485 यूरो एवं दस्तावेज बरामद कर लिए गए.

रिश्तेदारों से मिलने आये थे भारत
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह एक एनआरआई हैं और ऑस्ट्रेलिया में 35 साल से रहते हैं. वहां पर उनका कारोबार है. वह पंजाब में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए थे. वहीं गिरफ्तार की गई महिलाओं ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर वारदात करती हैं. वह बाजार, मेट्रो, ट्रेन, बस आदि जगह पर वारदात को अंजाम देती हैं. इस गैंग की सरगना नीता है जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

छोटे बच्चे को रखती थी साथ
गिरफ्तार की गई महिलाएं बेहद ही गरीब परिवार से संबंध रखती हैं और बेरोजगार हैं. इनमें से एक महिला अपने साथ 8 महीने की बच्चों को भी रखती थी ताकि लोगों को उस पर शक ना हो. उनके पति भी अपराधिक वारदातों में लिप्त रहते हैं. गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान उर्मिला, सोमता, मनीषा, सुमन और नीता के रूप में की गई है. यह सभी आनंद पर्वत की रहने वाली हैं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details