दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री मार्ल्स ने दिल्ली में बच्चों संग खेला 'गली क्रिकेट', स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ - markle played gully cricket

Richard Marles Play Cricket: ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम के परिसर में 'गली' क्रिकेट खेला. इसके बाद राजधानी के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया.

रिचर्ड मार्ल्स ने खेला क्रिकेट
रिचर्ड मार्ल्स ने खेला क्रिकेट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 5:42 PM IST

रिचर्ड मार्ल्स ने खेला क्रिकेट

नई दिल्लीःभारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम परिसर में युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और 'गली' क्रिकेट खेला. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर हाथ आजमाया. इस दौरान रिचर्ड मार्ल्स ने भारत यात्रा को सुखद बताते हुए क्रिकेट विश्वकप के मैच के आयोजनों के लिए भारत को धन्यवाद दिया.

अपने को क्रिकेट का बड़ा फैन बताते हुए उन्होंने भारत को मैचोंं के बेहतरीन मेजबानी और क्रिकेट के विकास को लेकर की गई पहल की तारीफ की. इसके बाद मार्ल्स ने एक स्टॉल पर निम्बू पानी पीया और उसका पेमेंट यूपीआई से किया. साथ ही उन्हें एक स्ट्रीट स्टॉल से भारतीय व्यंजनों का आनंद लेते हुए "राम लड्डू" खाते देखा गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जेटली को दी श्रद्धांजिलःऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री ने अरुण जेटली स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेली. मार्ल्स पने भारतीय समकक्षों, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे."

ये भी पढ़ें :भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए एक शीर्ष स्तरीय सुरक्षा भागीदार है: रिचर्ड मार्ल्स

दोनों देशों की रक्षा और सुरक्षा साझेदारी का बढ़ रहा ग्राफ:मालाबार अभ्यास की मेजबानी के बारे में मार्लेस ने कहा कि यह सब दोनों देशों की रक्षा और सुरक्षा साझेदारी की बढ़ती निकटता को दिखाता है. भारत के साथ सहयोग ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख रणनीति में से एक है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया गहन रक्षा और सुरक्षा सहयोग के साथ हिंद महासागर, दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत क्षेत्र में लाभ के लिए भारत के साथ अधिक निकटता से साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है.

(ANI)

ये भी पढ़ें :विश्व कप फाइनल में भारत की करारी हार से टूटा क्रिकेट प्रेमियों का दिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

ABOUT THE AUTHOR

...view details