दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड केस: आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने की जमानत याचिका दायर

दिल्ली हाईकोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत याचिका दर्ज की है. इस याचिका में मिशेल ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए कहा कि उसका स्वास्थ्य पहले से ही खराब है.

augusta westland accused Christian Michelle filed bail plea due to corona virus
क्रिश्चियन मिशेल ने की जमानत याचिका दर्ज

By

Published : Mar 26, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. याचिका में मिशेल ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को जमानत का आधार बनाया है. मिशेल ने अपनी याचिका में कहा है कि उसका स्वास्थ्य पहले से ही खराब है.



मिशेल और उसकी कंपनी का पार्टनर है आरोपी
7 सितंबर 2019 को कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. 4 अप्रैल 2019 को ईडी ने मिशेल के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था. ईडी ने आरोपपत्र में मिशेल की कंपनी के पार्टनर डेविड साइम्स को आरोपी बनाया है.

ईडी ने मिशेल की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज एफईजेड और ग्लोबल ट्रेडर्स को भी आरोपी बनाया है. मिशेल और साइम्स इन दोनों कंपनियों के डायरेक्टर हैं. इस चार्जशीट पर कोर्ट संज्ञान ले चुकी है.


4 दिसंबर 2018 की रात हुई थी मिशेल की गिरफ्तारी
22 दिसंबर 2018 को भी कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. मिशेल को प्रत्यर्पण से लाने के बाद 4 दिसंबर 2018 की रात में ही सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने कहा था कि अगस्ता घोटाले की करीब 3 हजार करोड़ रुपये की रकम दुबई के दो खातों में ट्रांसफर की गई है.


राजीव सक्सेना बन चुका है सरकारी गवाह
इस मामले का एक आरोपी राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन चुका है. सरकारी गवाह बनने के कोर्ट के आदेश को निरस्त करने के लिए सीबीआई ने कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को भी आरोपी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details