दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में महिला सुरक्षा गार्ड के ऊपर दोस्त ने किया हमला, जानें क्या है मामला - चाकू से जानलेवा हमला

नोएडा में महिला सुरक्षा गार्ड के ऊपर उसके दोस्त के चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को घायल महिला और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे नाराज मित्र ने महिला के ऊपर हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 1:43 PM IST

नोएडा/ नई दिल्ली:क्षेत्र के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक ऐसे युवक को हिरासत में लिया है, जिसने नोएडा के सेक्टर 21a स्टेडियम में गार्ड की नौकरी करने वाली एक महिला मित्र के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया है. आरोपी द्वारा किए गए हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायल महिला को सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार कराया गया.

शुक्रवार को थाना सेक्टर 24 अंतर्गत एक महिला जो जिला बागपत की रहने वाली है और वह नोएडा के स्टेडियम सेक्टर-21 A में महिला गार्ड की नौकरी करती है. महिला को घायल करने वाले व्यक्ति का नाम प्रमोद है और वह उसका मित्र है. दोनों पूर्व में एक दूसरे से परिचित हैं. बताया जा रहा है कि दोनों में आज किसी बात को लेकर स्टेडियम में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद प्रमोद ने महिला पर चाकू से प्रहार किया था. वहीं, अब महिला खतरे से बाहर है और पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Delhi: कार पार्किंग को लेकर विवाद, बाप-बेटे को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

महिला सुरक्षाकर्मी के ऊपर उसके पुरुष मित्र द्वारा किए गए हमले के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी नोएडा सुशील कुमार गंगा प्रसाद ने बताया कि महिला शादीशुदा है और उसके पति से अनबन चल रही थी, जिसके चलते हमला करने वाला युवक महिला के संपर्क में आया था और आज किसी बात को लेकर दोनों के बीच स्टेडियम में कहासुनी हुई है. उन्होंने कहा कि महिला स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details