नोएडा/ नई दिल्ली:क्षेत्र के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक ऐसे युवक को हिरासत में लिया है, जिसने नोएडा के सेक्टर 21a स्टेडियम में गार्ड की नौकरी करने वाली एक महिला मित्र के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया है. आरोपी द्वारा किए गए हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायल महिला को सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार कराया गया.
शुक्रवार को थाना सेक्टर 24 अंतर्गत एक महिला जो जिला बागपत की रहने वाली है और वह नोएडा के स्टेडियम सेक्टर-21 A में महिला गार्ड की नौकरी करती है. महिला को घायल करने वाले व्यक्ति का नाम प्रमोद है और वह उसका मित्र है. दोनों पूर्व में एक दूसरे से परिचित हैं. बताया जा रहा है कि दोनों में आज किसी बात को लेकर स्टेडियम में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद प्रमोद ने महिला पर चाकू से प्रहार किया था. वहीं, अब महिला खतरे से बाहर है और पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.