दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विजय विहारः दिल्ली महिला आयोग की टीम पर जानलेवा हमला - विजय विहार दिल्ली महिला आयोग हमला

राजधानी दिल्ली के विजय विहार में दिल्ली महिला आयोग की टीम पर हमले की खबर आई है. जानकारी के अनुसार एक अवैध विवाह मामले में दिल्ली पुलिस के साथ महिला आयोग की टीम  मौके पर पहुचीं थी, जहां उस पर हमला कर दिया गया.

attacked om delhi women commission team in paschim vihar
पश्चिम विहार में दिल्ली महिला आयोग की टीम पर हमला

By

Published : Dec 10, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:03 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के विजय विहार में दिल्ली महिला आयोग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. दरअसल तलाक के बिना दूसरी शादी कर रहे एक व्यक्ति की शादी रुकवाने के लिए आयोग की टीम दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी, जहां लड़के और उसके परिजनों ने आयोग की टीम पर हमला करने का प्रयास किया. यहां तक की आयोग की रेस्क्यू वैन का कांच तक तोड़ दिया, साथ ही जो सदस्य इस कार्रवाई के लिए पहुंचे थे उनका बैग और फोन छीन लिया गया.

हेल्पलाइन नंबर 181 पर तलाक के बिना दूसरी शादी की मिली थी शिकायत

आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि हेल्पलाइन नंबर 181 पर आयोग को एक लड़की द्वारा फोन कर यह शिकायत की गई थी. उन्होंने कहा था कि उसका पति उसे तलाक दिए बिना दूसरा विवाह कर रहा है, जिसके बाद आयोग की टीम तुरंत दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, जहां पर लड़के के रिश्तेदारों ने आयोग की टीम पर हमला किया. इस दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर आयोग की टीम विवाह रुकवाने में कामयाब रही.

'मामले में पुलिस ने नहीं की है अभी तक कोई कार्रवाई'

वहीं दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि इस मामले में अभी तक दिल्ली पुलिस द्वारा कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसको लेकर आयोग दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करेगा और यह पूछेगा कि क्यों अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है ?

वहीं आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि कि आयोग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ हर मामले में तत्पर कार्रवाई के लिए तैयार रहती है. लेकिन ऐसी स्थिति में उन पर हमला किया जाना बेहद शर्मनाक है. पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कारवाई नहीं की है जो बेहद ही खराब रवैया है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details