नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के विजय विहार में दिल्ली महिला आयोग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. दरअसल तलाक के बिना दूसरी शादी कर रहे एक व्यक्ति की शादी रुकवाने के लिए आयोग की टीम दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी, जहां लड़के और उसके परिजनों ने आयोग की टीम पर हमला करने का प्रयास किया. यहां तक की आयोग की रेस्क्यू वैन का कांच तक तोड़ दिया, साथ ही जो सदस्य इस कार्रवाई के लिए पहुंचे थे उनका बैग और फोन छीन लिया गया.
हेल्पलाइन नंबर 181 पर तलाक के बिना दूसरी शादी की मिली थी शिकायत
आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि हेल्पलाइन नंबर 181 पर आयोग को एक लड़की द्वारा फोन कर यह शिकायत की गई थी. उन्होंने कहा था कि उसका पति उसे तलाक दिए बिना दूसरा विवाह कर रहा है, जिसके बाद आयोग की टीम तुरंत दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, जहां पर लड़के के रिश्तेदारों ने आयोग की टीम पर हमला किया. इस दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर आयोग की टीम विवाह रुकवाने में कामयाब रही.