दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप - Farmer leader Rakesh Tikait

हरसोली से बानसूर जाते समय शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला किया गया. साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया है.

Attack on Rakesh Tikait convoy in Alwar
राकेश टिकैत के काफिले पर हमला

By

Published : Apr 2, 2021, 7:21 PM IST

बहरोड़ (अलवर).कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली का आयोजन किया गया था. हरसोली से बानसूर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर लोगों ने हमला कर दिया. साथ ही टिकैत के ऊपर काली श्याही भी फेंक दी.

राकेश टिकैत के काफिले पर हमला

घटना के बाद टिकैत के समर्थकों ने धरना दे दिया और घटना का विरोध जताया. करीब आधा घंटे तक टिकैत के समर्थकों ने बानसूर खैरथल मुख्य पर धरना देकर विरोध जताया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. वहीं, बानसूर में सभा में लेट होने के कारण राकेश टिकैत रवाना हो गए.

यह भी पढ़ेंः-किसान नेता राकेश टिकैत पर परिवाद दायर, आठ अप्रैल को होगी सुनवाई

पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया

वहीं, पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला मामले में मत्स्य यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप यादव सहित 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि कुलदीप यादव को विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले भी फर्जी डिग्री के मामले में निष्कासित कर दिया था.

Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप

बता दें, किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थकों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामला को शांत करवाने में जुट गए. जानकारी के अनुसार राकेश टिकैत अलवर के बानसूर में किसान रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. जिसके बाद ततारपुर चौराहे पर पहुंचने पर सैकड़ों युवाओं ने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताने लगे.

वहीं, घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा बानसूर रोड पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किए गए. लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details