दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश, मदद के बहाने देते थे धोखा - एटीएम ठग गिरफ्तार

नकदी और सैकड़ों की मात्रा में एटीएम कार्ड के साथ देहरादून पुलिस ने एटीएम ठगों के अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह के लोग सीधे-साधे लोगों को एटीएम सेंटर के भीतर मदद के बहाने चूना लगाते थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अंतरराज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Sep 17, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:47 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून:दिल्ली एनसीआर के ATM ठगों का देहरादून पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कुछ दिनों पहले एटीएम ठगी की एक शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद देहरादून एसएसपी ने दो अलग-अलग टीमें गठित कर गिरोह की तलाश में लगाई थी. आज मंगलवार मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हथियार बरामद

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा, 315 बोर सहित दो मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए. साथ ही आरोपियों के पास से लाखों रुपये कैश और 200 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए. आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से देहरादून और दिल्ली के आसपास क्षेत्रों में एटीएम बदलकर लोगों को चूना लगा रहे थे.

मुख्य आरोपी अमित की दिल्ली में मोबाइल की दुकान है. अमित उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से ही हत्या का एक मुकदमा दिल्ली में चल रहा है. आरोपी ने बताया कि वे होटलों में ठहरते हैं, जिसके बाद अपनी स्पोर्ट्स कार से वे शहरों के एटीएम की रेकी करते हैं.

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पकड़े गए शातिर गिरोह के पास भारी मात्रा में असलहा-कारतूस और 200 से ज्यादा एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि गिरोह के नेटवर्क के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. अरुण मोहन जोशी ने बताया कि गिरोह के लोग एटीएम मशीनों के आसपास पहले से खड़े रहते थे और मदद के बहाने एटीएम कार्ड धोखे से बदल देते थे.

Last Updated : Sep 17, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details