नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगी करने वाले गैंग लगातार लोगों को अपना निशाना बनाते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने किसी आम आदमी को नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर को ही निशाना बनाया है.
IPS अधिकारी हुए जालसाजी का शिकार
जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार एजीएमयूटी कैडर के आइपीएस अधिकारी अतुल कटियार हुए हैं. अभी वो दिल्ली पुलिस में संयुक्त आयुक्त ट्रांसपोर्ट के पद पर कार्यरत हैं. उनके साथ किसी शख्स ने 28,150 रुपये की ठगी की और इसके लिए उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल किया गया है. हैरानी की बात यह है कि कार्ड ब्लॉक कराने के बावजूद उनके कार्ड से ट्रांजेक्शन का प्रयास किया गया.
साइबर सेल से की शिकायत
जालसाजी का शिकार हुए ज्वॉइंट कमिश्नर ने इसे लेकर स्पेशल सेल की साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाई है. साइबर सेल को दी गई शिकायत में अतुल कटियार ने बताया है कि उनके एसबीआई कार्ड से 9 अगस्त को दस हजार रुपये फोन पे ऐप पर और 18,150 रुपये किसी अन्य जगह पर खर्च किए गए हैं.
उन्होंने इनमें से कोई भी ट्रांजैक्शन अपने कार्ड से नहीं किया है. इस बात की जानकारी होते ही उन्होंने तुरंत कस्टमर केयर को फोन कर अपने कार्ड को ब्लॉक करवा दिया. कार्ड ब्लॉक होने के बाद भी 20 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन अमेजॉन पे ऐप पर करने की कोशिश की गई, लेकिन कार्ड ब्लॉक होने की वजह से ये ट्रांजैक्शन नहीं हो सका.