नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली सरकार की स्टेट यूनिवर्सिटी गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन था. इस कार्यक्रम में एलजी अपने साथ भाजपा के गुंडे लेकर आए थे. उन लोगों ने कार्यक्रम में किस तरह का बर्ताव किया यह सिर्फ दिल्ली वालों ने नहीं बल्कि पूरे देश ने देखा. मैं आज एलजी विनय कुमार सक्सेना से पूछना चाहती हूं कि आप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामकाज का क्रेडिट लेने के पीछे क्यों पड़े हैं.
एलजी बताए पीएम मोदी ने इस कॉलेज को बनाने में क्या योगदान दिया?:आतिशी ने कहा कि जिस यूनिवर्सिटी के कंट्रक्शन से लेकर प्लानिंग दिल्ली सरकार ने की उसका उद्घाटन करने एलजी क्यों पहुंच गए? एलजी ने यूनिवर्सिटी और शिक्षा विभाग पर दबाव बनाया कि अगर तुमने मुझसे उद्घाटन नहीं करवाया तो मैं तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा. आतिशी ने कहा कि एलजी विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली में आए हुए 8 से 10 महीने हुए हैं और दिल्ली में 8 साल से केजरीवाल काम कर रहे हैं. एलजी यह बताए कि वह बार-बार हमारे कामों में अपना क्रेडिट लेने और फोटो क्लिक करवाने के लिए क्यों आ जाते हैं. एलजी बताए कि पीएम मोदी ने इस यूनिवर्सिटी को बनाने में क्या योगदान दिया?
इसे भी पढ़ें:IP University: विवादों के बीच LG वीके सक्सेना और CM केजरीवाल ने किया पूर्वी कैंपस का उद्घाटन