दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पैम्फलेट मामला हुआ 'गंभीर', सबूतों के साथ महिला आयोग पहुंची आतिशी

ईटीवी भारत से खास बातचीत में आतिशी ने बताया कि वो आज एक नए सबूत के साथ दिल्ली महिला आयोग पहुंची हैं, उन्होंने महिला आयोग से मांग की है कि वो इस मामले में गहराई से जांच करे.

By

Published : May 10, 2019, 3:31 PM IST

पैम्फलेट मामला हुआ 'गंभीर', सबूतों के साथ महिला आयोग पहुंची आतिशी

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर वोटिंग से दो दिन पहले महासंग्राम छिड़ चुका है. AAP प्रत्याशी आतिशी के आरोपों पर बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने मानहानि का केस फाइल कर दिया है. आतिशी गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत लेकर अब महिला आयोग पहुंच गई हैं. महिला आयोग में आतिशी कई पर्चे लेकर पहुंचीं.

सबूतों के साथ महिला आयोग पहुंची आतिशी

ईटीवी भारत से खास बातचीत में आतिशी ने बताया कि वो आज एक नए सबूत के साथ दिल्ली महिला आयोग पहुंची हैं. जिसमें आपत्तिजनक भाषा वाले वो पर्चे भी हैं, जो लोगों को पोस्ट के जरिए पहुंचाए गए थे. आतिशी ने बताया कि अब तक ये ही जानकारी थी कि ये पर्चे न्यूज़पेपर में डाले गए हैं. अब मालूम चला कि ये लोगों को पोस्ट करके भी भेजे गए हैं.

आतिशी ने कहा कि उन्होंने महिला आयोग से मांग की है कि वो इस मामले में गहराई से जांच करे. वहीं जब हमने गौतम गंभीर को लेकर आतिशी से सवाल किया, तो उन्होंने कहा गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं जिससे उनकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है.

आतिशी ने गौतम गंभीर पर हमला बोला और कहा कि गौतम गंभीर ने एक बार भी इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया, ना ही इस हमले की निंदा जबकि उनके आरोप लगाने का बहुत वक्त है. लेकिन पर्चे की निंदा करने का नहीं.

आतिशी ने ये भी कहा कि गंभीर मानहानि का नोटिस जारी करवा सकते हैं, लेकिन वो इसके खिलाफ कोई बयान नहीं दे सकते.

अपनी बात रखते हुए आतिशी ने ये भी कहा कि ये जो हमला हुआ है ये सिर्फ उन पर नहीं बल्कि ये पूर्वी दिल्ली की हर एक महिला पर हुआ है. जब उनके जैसी पढ़ी-लिखी महिला के खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता है तो जो पूर्वी दिल्ली की गरीब और आम महिलाएं हैं, उनके खिलाफ किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा.

पर्चे गौतम गंभीर ने बंटवाए इसका क्या सबूत है?
जब हम ने आतिशी से सवाल किया कि क्या सबूत है कि बीजेपी ने ही या गौतम गंभीर ने ही ये पर्चे बांटे हैं, तो आतिशी ने कहा कि इस तरह की राजनीति से सीधे तौर पर गौतम गंभीर को फायदा हो रहा है क्योंकि बीजेपी ये जानती है कि गौतम गंभीर जीतने वाले नहीं हैं और जनता भी जानती है कि पिछले 5 साल में उनके सांसद ने कोई काम नहीं किया. इसलिए डर से बीजेपी इस तरीके की ओछी राजनीति पर उतर आई है.

आतिशी ने ये भी कहा कि गौतम गंभीर ने एक बार फिर भी इन पर्चों की निंदा नहीं की, जिससे साबित होता है कि बीजेपी की सोच छोटी है.

बता दें दिल्ली में एक पैम्फलेट को लेकर हंगामा मचा हुआ है. AAP प्रत्याशी आतिशी का दावा है कि जिस पैम्फलेट में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वो गौतम गंभीर और बीजेपी ने बंटवाए हैं.

दूसरी तरफ गौतम गंभीर ने कहा उन्होंने कोई पर्चे नहीं बंटवाए, साबित हो जाता है तो उम्मीदवारी छोड़ देंगे. इसी बीच गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी प्रत्याशी आतिशी पर मानहानि का केस फाइल करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details