दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी ने कमिश्नर को लिखा पत्र, सांसद रमेश बिधूड़ी पर FIR दर्ज करने की मांग - delhi mla atishi demand fir file

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व कालकाजी से विधायक आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और उनके अन्य सहयोगियों पर एफआईआर करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा से भी मुलाकात कर रमेश बिधूड़ी पर आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान उनके साथ तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवान भी मौजूद रहे.

आतिशी ने कमिश्नर को लिखा पत्र, सांसद रमेश बिधूरी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
विधायक आतिशी ने डीसीपी से मुलाकात की

By

Published : Dec 31, 2020, 1:19 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालका जी से विधायक आतिशी ने पार्टी कार्यकर्ता जीतू सैनी और पार्किंग ठेकेदार सुधीर बिधूड़ी के साथ भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के सहयोगियों द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में आज साउथ ईस्ट के डीसीपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों ही मामलों में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं होने और आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि हमने सांसद रमेश बिधूड़ी, उनके बेटे, हिमांशु बिधूड़ी और मनीष बिधूड़ी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक आतिशी ने डीसीपी से मुलाकात की

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 0.8 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, रिकॉर्ड 97.38 फीसदी पर पहुंची रिकवरी



आम आदमी पार्टी नेता एवं विधायक आतिशी ने डीसीपी से मुलाकात के बाद जानकारी देते हुए कहा कि आज हम साउथ- ईस्ट के डीसीपी से मिलने गए थे, क्योंकि साउथ दिल्ली के जो बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी हैं. उनके सहयोगियों द्वारा बार-बार गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि पूरी दिल्ली में भाजपा की गुंडागर्दी चल रही है, जिसमें सीएम आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरा तोड़ा गया, डिप्टी सीएम के परिवार पर हमला करने की कोशिश की गई.

'इलाके में बार-बार मार पिटाई '

दिल्ली जल बोर्ड में राघव चड्ढा के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई और पिछले 3 दिनों में यह देखने को आया है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे और उनके भतीजे ही पूरे इलाके में बार-बार मार पिटाई कर रहे हैं. हम लोगों ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. उस प्रदर्शन में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जीतू सैनी भी थे. प्रदर्शन से वापस घर आने के बाद जीतू सैनी को फोन किया गया और उनको धमकाया गया कि आप क्यों धरने प्रदर्शन में गए थे? इसके बाद उन लोगों ने जीतू के घर आकर उनके साथ मारपीट की.

विधायक आतिशी ने कहा- पुलिस का व्यवहार सहयोगात्मक रहा

वहीं, सुधीर जी तुगलकाबाद गांव के रहने वाले हैं. उनके पास पार्किंग का ठेका है. जब पार्किंग के ठेके के लिए इन्होंने उगाही में पैसा देने से मना किया, जो अवैध तरीके से पैसा इनसे मांगा जा रहा था, तो इनके ऑफिस में आकर इनके साथ मारपीट की गई. यह दोनों घटनाएं 27 दिसंबर की हैं, लेकिन अभी तक इन दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और इसी को लेकर हम डीसीपी से मिले थे. विधायक आतिशी ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमारे साथ पुलिस का व्यवहार बहुत ही सहयोगात्मक रहा. पुलिस ने हमारी शिकायत ले ली है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details