नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालका जी से विधायक आतिशी ने पार्टी कार्यकर्ता जीतू सैनी और पार्किंग ठेकेदार सुधीर बिधूड़ी के साथ भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के सहयोगियों द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में आज साउथ ईस्ट के डीसीपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों ही मामलों में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं होने और आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि हमने सांसद रमेश बिधूड़ी, उनके बेटे, हिमांशु बिधूड़ी और मनीष बिधूड़ी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 0.8 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, रिकॉर्ड 97.38 फीसदी पर पहुंची रिकवरी
आम आदमी पार्टी नेता एवं विधायक आतिशी ने डीसीपी से मुलाकात के बाद जानकारी देते हुए कहा कि आज हम साउथ- ईस्ट के डीसीपी से मिलने गए थे, क्योंकि साउथ दिल्ली के जो बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी हैं. उनके सहयोगियों द्वारा बार-बार गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि पूरी दिल्ली में भाजपा की गुंडागर्दी चल रही है, जिसमें सीएम आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरा तोड़ा गया, डिप्टी सीएम के परिवार पर हमला करने की कोशिश की गई.