दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

School Inauguration In Uttam Nagar: आतिशी का LG पर तंज, कहा- नहीं आए इसलिए शांतिपूर्वक हुआ स्कूल का उद्घाटन - आतिशी का LG पर तंज

एलजी और दिल्ली सरकार में तकरार कई महीनों से चल रही है. बीते दिनों आइपीयू यूनिवर्सिटी के कैंपस उद्घाटन के दौरान एलजी और सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंच गए. इस दौरान सीएम केजरीवाल के भाषण के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी के नारे लगाए. अब इसको आतिशी के आगे बढ़ाया है.

delhi news
एलजी और दिल्ली सरकार में तकरार

By

Published : Jun 12, 2023, 9:24 PM IST

एलजी और दिल्ली सरकार में तकरार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच तकरार जारी है. ताजा मामला दिल्ली में एक स्कूल के उद्घाटन से जुड़ा हुआ है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने एलजी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें स्कूल उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाया गया था, लेकिन कार्यक्रम में न एलजी आए और न ही उनके गुंडे. दरअसल, आतिशी का यह बयान तब आया है जब सीएम केजरीवाल ने सोमवार को उत्तम नगर में गर्ल्स गवर्मेंट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया है.

आतिशी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए एलजी को न्योता भेजा था. उन्होंने कहा कि हमने एलजी साहब को भी इस स्कूल का क्रेडिट लेने के लिए उद्घाटन का इन्विटेशन भेजा था, लेकिन एलजी नहीं आए तो गुंडे भी नहीं आये, जिन्हें एलजी हमेशा साथ लेकर आते हैं. इसलिए स्कूल का उद्घाटन शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी कामकाज पर एलजी क्रेडिट लेने के लिए पहुंच जाते हैं. इसलिए हमने दो हफ्ते बाद एक और स्कूल का उद्घाटन करने जा रहे हैं. हम, एलजी साहब को डिटेल भेज देंगे अगर वो केजरीवाल सरकार के स्कूल का क्रेडिट लेना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के विजन और मनीष सिसोदिया की मेहनत ने, उत्तम नगर में इस टीन-टप्पर के स्कूल को वर्ल्ड क्लास बना दिया है. चार मंजिला ये शानदार नया स्कूल यहां के हजारों लड़कियों व उनके भविष्य को समर्पित है. शानदार स्कूल बनाना तो सिर्फ केजरीवाल को ही आता है.

दिल्ली सरकार का यह स्कूल शिक्षावादी संकल्प का परिणाम है. ये बदलाव की वह कहानी है जिसे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए लिखी है.स्कूल के बच्चों की आंखों में चमक देख विश्वास हो गया कि शिक्षा क्रांति सफल हुई. 2015 से पहले दिल्ली में कितनी सरकारें आई और गई, पर ये स्कूल बदहाल ही रहा. केजरीवाल आए, तो ये स्कूल शानदार बन गया. आज इस चमचमाते स्कूल को देखकर एक बार फिर साबित हो गया कि शिक्षा में परिवर्तन की लहर तो सिर्फ आप ही ला सकती है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के विकासपुरी में सीएम केजरीवाल ने स्कूल की नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details