नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच तकरार जारी है. ताजा मामला दिल्ली में एक स्कूल के उद्घाटन से जुड़ा हुआ है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने एलजी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें स्कूल उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाया गया था, लेकिन कार्यक्रम में न एलजी आए और न ही उनके गुंडे. दरअसल, आतिशी का यह बयान तब आया है जब सीएम केजरीवाल ने सोमवार को उत्तम नगर में गर्ल्स गवर्मेंट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया है.
आतिशी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए एलजी को न्योता भेजा था. उन्होंने कहा कि हमने एलजी साहब को भी इस स्कूल का क्रेडिट लेने के लिए उद्घाटन का इन्विटेशन भेजा था, लेकिन एलजी नहीं आए तो गुंडे भी नहीं आये, जिन्हें एलजी हमेशा साथ लेकर आते हैं. इसलिए स्कूल का उद्घाटन शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी कामकाज पर एलजी क्रेडिट लेने के लिए पहुंच जाते हैं. इसलिए हमने दो हफ्ते बाद एक और स्कूल का उद्घाटन करने जा रहे हैं. हम, एलजी साहब को डिटेल भेज देंगे अगर वो केजरीवाल सरकार के स्कूल का क्रेडिट लेना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.