दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kejriwal cabinet reshuffle: केजरीवाल कैबिनेट में पहली बार महिला की एंट्री, सिसोदिया की सलाहकार आतिशी बनीं शिक्षा मंत्री - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली सरकार की कैबिनेट में सौरभ भारद्वाज और आतिशी की एंट्री हो गई है. विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार शाम को मंत्री पद की शपथ दिलाई. आतिशी केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में पहली महिला मंत्री बनी हैं.

केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में नए मंत्रियों की एंट्री
केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में नए मंत्रियों की एंट्री

By

Published : Mar 9, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 6:50 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में गुरुवार को दो नए मंत्रियों की एंट्री हो गई. राष्ट्रपति द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही गुरुवार को इन दोनों विधायकों को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. जल्दी अब इन्हें विभागों की जिम्मेदारी भी मिल जाएगी. केजरीवाल की सरकार में यह पहला अवसर है जब कैबिनेट मंत्री में किसी महिला विधायक को मंत्री शामिल किया गया है. वहीं, शाम में CM केजरीवाल ने मंत्रालय का बंटवारा भी कर दिया.

मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास 7 विभागों की जिम्मेदारी

  1. शहरी विकास
  2. जल मंत्रालय
  3. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण
  4. विजिलेंस
  5. सेवा विभाग
  6. स्वास्थ्य
  7. इंडस्ट्रीज विभाग

अतिशी मरलेना के पास इन विभागों की होगी जिम्मेदारी

  1. शिक्षा विभाग
  2. महिला एवं बाल विकास
  3. लोक निर्माण विभाग
  4. बिजली
  5. कला व संस्कृति विभाग
  6. पर्यटन विभाग

दोनों पार्टी के संस्थापक सदस्यः दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा से लगातार तीसरी बार निर्वाचित आप विधायक सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और दिल्ली जल बोर्ड में उपाध्यक्ष हैं. आतिशी यूं तो आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्य है, लेकिन 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार कालकाजी से चुनाव जीतकर विधायक बनीं. सौरभ भारद्वाज 2013 में आम आदमी पार्टी की पहली सरकार में भी कुछ दिनों के लिए मंत्री थे. पेशे से इंजीनियर रहे सौरभ भारद्वाज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में भी शामिल हैं.

आतिशी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना

मंत्री बनीं आतिशी शिक्षा के क्षेत्र में मनीष सिसोदिया के सलाहकार रह चुकी हैं. केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में आतिशी पहली महिला मंत्री बनी हैं. विदेश में पढ़ी आतिशी ने आम आदमी पार्टी की पहली घोषणा-पत्र तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी.

सौरभ भारद्वाज और उपराज्यपाल वीके सक्सेना

ये भी पढ़ें:Delhi Excise Policy Case : ईडी ने सिसोदिया से तिहाड़ में दूसरे दौर की पूछताछ की

बता दें, दिल्ली सरकार की कैबिनेट में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मंत्री पद की सीट खाली हुई थी, जिसे अब केजरीवाल के दो मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज पदों को संभालेंगे.

ये भी पढ़ें:Manish Sisodia Arrest: सिसोदिया को रास्ते से हटाना चाहते हैं केजरीवाल - सांसद मनोज तिवारी

Last Updated : Mar 9, 2023, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details