नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच फ्री बिजली के मुद्दे पर खींचतान जारी है. दिल्ली सरकार की बिजली मंत्री आतिशी का आरोप है कि एलजी इस मुद्दे की फाइल दबाकर बैठे हुए हैं. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब तक मिल रही बिजली सब्सिडी आगे नहीं मिलेगी. यानी कि अब तक जो बिल शून्य आता था अब बिजली कंपनी यूनिट के हिसाब से उपभोक्ता से वसूलेगी.
बिजली मंत्री ने कहा, ऐसा नहीं है कि दिल्ली के लोगों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी दिल्ली सरकार रोक रही है. सरकार चाहती है कि प्रदेश के लोगों को बिजली सब्सिडी मिलती रहे. दरअसल, बिजली सब्सिडी की फाइल उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपने पास रखी है. वह इस फाइल को पास कर आगे नहीं भेज रहे हैं. जिस वजह से केजरीवाल सरकार सब्सिडी का पैसा बिजली कंपनी को रिलीज नहीं कर सकती है. इस वजह से अब दिल्ली की तीन बिजली कंपनियां यूनिट के हिसाब से बिजली उपभोक्ता को बिल देगी. यह दिल्ली में बिजली सब्सिडी पा रहे लोगों के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है.
दिल्ली के 46 लाख लोगों को नुकसान:शुक्रवार को बिजली मंत्री आतिशी ने कहा, एलजी ने बिजली सब्सिडी की फाइल पास नहीं की है. जिसके चलते अब तक जो दिल्ली के लोगों को फ्री सब्सिडी मिलती थी. वह नहीं मिल पाएगी. आतिशी ने एलजी से बिजली सब्सिडी की फाइल पास करने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि अगर यह पास नहीं किया गया, तो दिल्ली के 46 लाख लोगों को इसका नुकसान होगा. सोमवार से उनके घर पर बिना सब्सिडी का बिल जाएगा.