नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर सोमवार को दिल्ली विधानसभा में दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से लगता है कि एक साजिश चल रही है कि कैसे दिल्ली के लोगों को मिल रही फ्री बिजली की सुविधा बंद करवा दी जाए. यह साजिश कोई और नहीं बल्कि खुद दिल्ली के उपराज्यपाल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले मैंने दिल्ली विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था. मैंने कहा था कि बिजली सब्सिडी से संबंधित फाइल, जो एलजी ने 10 मार्च को बिजली मंत्री को देने के लिए दी गई थी वह फाइल अब तक दिल्ली के चुने हुए मंत्री के पास क्यों नहीं आई. उन्होंने कहा कि आज 17 दिन हो गए, बिजली सब्सिडी की फाइल अब तक उनके पास नहीं पहुंची है, जिससे पता चलता है कि दाल में कुछ काला है. आतिशी ने कहा कि, एलजी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जनता को मिल रही फ्री बिजली की सुविधा रोक दी जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि एलजी की बिजली कंपनियों से सांठगांठ तो नहीं.
मिलती रहेगी मुफ्त बिजली:उन्होंने आगे कहा कि, भले ही एलजी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को बिजली सब्सिडी न मिले. लेकिन हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार, दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली देती रहेगी. हम 24 घंटे बिजली देंगे और किसी साजिश को सफल नहीं होने देंगे. फ्री बिजली पर खतरा बन गया है. इसके लिए अब डिस्कॉम की जांच होगी.