दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ADUF हर किसी के आइडिया को साकार करने में करेगा मदद- मनीष सिसोदिया - Atal Incubation Center

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए कोई भी सपना पूरा कर सकता है.

Delhi Deputy CM Manish Sisodia
Delhi Deputy CM Manish Sisodia

By

Published : Oct 30, 2021, 11:04 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (Ambedkar University Delhi) में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (Atal Incubation Center) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए कोई भी अपना सपना पूरा कर सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली फाउंडेशन हर किसी के सपने को पूरा करने में मदद करेगा, चाहे वह अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली का छात्र हो या न, साथ ही यहां कोई उम्र सीमा नहीं है.

वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर कोई अपने कैरियर को लेकर सपने देखते हैं. कोई अपने देश के लिए सपना देखता है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने सपने को तब तक पूरा नहीं कर सकता है, जब तक उसमें सीखने की इच्छा न हो. साथ ही कहा कि कोई सपना तब पूरा हो सकता है जब उसे अपने शिक्षा के साथ जोड़कर रखेंगे तब ही पूरा होगा. वर्ना विश्वविद्यालय से केवल डिग्री ही प्राप्त कर के निकलेंगे. इस दौरान अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली की कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने कहा कि अटल इन्क्यूबेशन सेंटर से छात्रों के साथ देश को काफी लाभ होगा.

अटल इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन.

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की विधानसभा में AAP को झटका, 50 से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूल में चल रहे एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि ईएमसी के तहत नवीं से बारहवीं तक के छात्र काम कर रहे हैं. जहां पर 11वीं से 12वीं क्लास के छात्रों को आईडिया पर काम करने के लिए दो हज़ार रुपये का सीड मनी भी दिया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details