नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अस्तौली गांव निवासी फौजी ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर बेटे से मारपीट व उसकी पत्नी की चेन लूटने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित फौजी ने मामले की शिकायत अपने विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद गुरुवार सुबह असिस्टेंट कमांडेंट कोतवाली पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.
पीड़ित सतीश चंद भाटी केंद्रीय अर्धसैनिक बल में तैनात है, जिनकी ड्यूटी दिल्ली में चल रही है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि मंगलवार को उनका बेटा अभिषेक अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर टहलने के लिए लेकर गया था. तभी घर से कुछ दूर रास्ते में गांव के ही एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई. परिजनों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया. आरोप है कि कुछ देर बाद ही आरोपी युवक अन्य परिजनों के साथ सरिया आदि लेकर घर में घुस आए और बेटे के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट आई है.
ये भी पढ़ें :गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भारतीय जनता पार्टी और आप के कार्यकर्ता आमने सामने
बाद में आरोपियों ने बेटे का बचाव करने गई पत्नी की सोने की चेन लूट ली. इसके बाद आसपास के लोगों का आता देख आरोपी पक्ष पीड़ित मां-बेटे को धमकी देकर फरार हो गए. घायलों का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही सतीश चंद्र भाटी भी गांव पहुंच गए.