DU के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में ABE शुरू, एक लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा - दिल्ली विश्वविद्यालय कोरोना
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में चौथे सेमेस्टर और दूसरे वर्ष वार्षिक मोड के छात्रों के लिए 10 जुलाई से असाइनमेंट बेस्ड एग्जाम (ABE) शुरू हो गया है. छात्र स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की अधिकारिक वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर जाकर शनिवार से ABE का प्रश्नपत्र हासिल कर सकते हैं.
नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में चौथे सेमेस्टर और दूसरे वर्ष वार्षिक मोड के छात्रों के लिए 10 जुलाई से असाइनमेंट बेस्ड एग्जाम (ABE) शुरू होने जा रहा है. छात्र स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की अधिकारिक वेबसाइट www.sol.du.ac.inपर जाकर शनिवार से ABE का प्रश्न पत्र हासिल कर सकते हैं.
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के OSD डॉ. उमाशंकर पांडे ने बताया कि असाइनमेंट बेस्ड एग्जाम में करीब 1 लाख 15 हज़ार छात्र परीक्षा देंगे. इस परीक्षा के लिए सभी विषयों का प्रश्न पत्र शनिवार को अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा उन्होंने छात्रों को प्रवेश पत्र के मुताबिक प्रश्न पत्र डाउनलोड करने की सलाह दी है. छात्रों को 15 जुलाई से उत्तर पुस्तिका डेट शीट के मुताबिक अपलोड करना होगा.
डॉ. उमाशंकर पांडे ने बताया कि परीक्षा में 4 प्रश्न में से 2 प्रश्न के छात्रों को उत्तर लिखना है. उन्होंने कहा कि छात्रों को उत्तर A4 साइज के पेपर पर ही लिखना होगा. इसमें पहले पन्ने पर स्कूल रोल नंबर, परीक्षा रोल नंबर, पेपर का नाम और कोड लिखना होगा. इसके अलावा सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने के बाद छात्रों को पेपर PDF में कन्वर्ट कर अपलोड करना है.