नई दिल्ली: राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि रामनिवास गोयल वंशवाद को बढ़ावा देते हैं. वो पद और पावर का गलत इस्तेमाल करते हैं. रामनिवास गोयल के वकील ने विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मानहानि का नोटिस भेजा है.
ये है पूरा मामला
14 जुलाई 2019 को मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने वेरिफाइड टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था. जिसमें एक कार का पिछला हिस्सा दिख रहा है और उस पर 'सन ऑफ एमएलए' लिखा हुआ है.
इसके साथ ही सिरसा ने यह भी लिखा था कि इसे ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करें, ताकि दिल्ली के लोग देख सकें कि आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह राजनीति बदल रहे हैं.