नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वन महोत्सव के तहत जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर यह संदेश दिया जा रहा है कि वृक्ष हमारे अस्तित्व के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. इसी कड़ी में विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े हॉस्पिटल गुरु तेग बहादुर अस्पताल में किया वृक्षारोपण करने के साथ ही एक पार्क का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हम जो पौधे लगा रहे हैं उनकी हमें 3 साल तक देखभाल करनी है. वृक्षारोपण कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन के डॉक्टर नर्सों ने लिया बढ़-चढ़कर भागीदारी की.
विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने जीटीबी अस्पताल में किया पौधरोपण - Assembly Speaker Ram Niwas Goyal
दिल्ली में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का तीसरा चरण आयोजित किया गया। इसी कड़ी में विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े हॉस्पिटल गुरु तेग बहादुर अस्पताल में किया वृक्षारोपण करने के साथ ही एक पार्क का भी उद्घाटन किया।
दिल्ली शहर में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का तीसरा चरण आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, कोंडली विधायक,दिल्ली सरकार रोग कल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुभाष गिरी, अतिरिक्त चिकित्सा निर्देशक डॉ. रजत झांब, डॉ. बनारसी ,मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. धनंजय कुमार के साथ डॉक्टर्स,नर्सेसॉज,मेडिकल स्टाफ आदि लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस मौके पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि हम सबको जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और अपने पूर्वजों के नाम पर गोद लेकर हमेशा उसकी देखभाल करनी चाहिए, जिससे कि वह आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण दे सके. दिल्ली सरकार का लक्ष्य लगभग 300000 पौधे लगाने का है जिसके चलते जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वहीं गुरु तेग बहादुर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुभाष गिरी ने बताया कि यह हमारा तीसरा चरण है जिसमें हम फलों के पौधे लगाकर वातावरण में समानता बना रहे हैं. ये पौधे बड़े होकर शुद्ध वातावरण के साथ ही हमें फल भी देंगे.