नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने एलजी का पत्र ना मिलने को लेकर नाराजगी जताई है. आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही के मुकदमे की स्वीकृति के संबंध में एलजी द्वारा भेजे गए पत्र पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इसकी सूचना मीडिया के जरिए ही मिली थी और आज तक उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है.
अध्यक्ष ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस:दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराज्यपाल पर हमला बोला. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत अदालत द्वारा अपराधों का संज्ञान लेने से पहले दर्ज अपराधों के अभियोजन के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी आवश्यक है. किसी विधायक के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के सक्षम प्राधिकारी विधानसभा अध्यक्ष हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अखिलेशपति त्रिपाठी के खिलाफ कथित शिकायत के बारे में तब तक कोई टिप्पणी नहीं करेंगे जब तक की उन्हें फाइल नहीं मिल जाती.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह रोजाना उपराज्यपाल के फैसलों के बारे में समाचार देखते हैं. जो संबंधित व्यक्तियों को आधिकारिक तौर पर फाइल मिलने से पहले ही लीक हो जाती है. इनमें से अधिकतर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए होती हैं. उन्होंने कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने इससे पहले भी इसे लेकर नाराजगी जताई थी.
इससे पहले 17 अप्रैल 2023 को विधानसभा की एक दिन की बैठक पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को लिखा गया उपराज्यपाल का नोट, मुख्यमंत्री या विधानसभा को मिलने से पहले ही मीडिया को दिया जा चुका था. अध्यक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे बेहतर समझ कायम होगी और उपराज्यपाल का कार्यालय उच्च पद के साथ जुड़ी गरिमा, शिष्टाचार और शालीनता को बनाए रखेगा.