नई दिल्ली: एशिया की सबसे उम्रदराज चिंपांजी रीटा की मंगलवार को दिल्ली के चिड़ियाघर में मौत हो गई. बता दें कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुकी चिंपांजी रीटा पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी और वन्य चिकित्सकों के विशेषज्ञों की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा था.
चिड़ियाघर प्रशासन ने चिंपांजी की मौत को दुर्भाग्य बताते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को वाइल्डलाइफ अनावरण के कार्यक्रम को रद्द किया गाया है और उस दिन रीटा के मौत का शोक मनाया जाएगा.
27 जुलाई से आहार लेना बंद कर दी थी
बता दें कि 18 जुलाई से रीटा को चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा विटामिन, मिनरल, लिवर टॉनिक और आयरन के सिरप दिए जा रहे थे. वहीं 27 जुलाई 2019 से रीटा ने अपना दैनिक आहार लेना पूरी तरह से बंद कर दिया और उसकी जगह पर उसे लिक्विड डाइट पर रखा गया था.
चिड़ियाघर प्रशासन का दावा है कि रीटा की देखभाल में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी गई थी. उसके इलाज के लिए दिल्ली के पशु चिकित्सक तो लगे थे, इसके साथ ही बरेली और अन्य राज्यों के भी पशु विशेषज्ञों की टीम लगातार उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए थी.
इसके अलावा पंजाब के चतबीड़ में स्थित एमसी जूलॉजिकल पार्क के वेटरनरी ऑफिसर, भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क के वेटरनरी ऑफिसर, जबलपुर के स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ के वेटरनरी एक्सपोर्ट और लखनऊ के नवाब वालिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन के सीनियर वेटरनरी ऑफिसर भी कई बार रीटा का निरीक्षण कर चुके थे. उन्हीं की सलाह के अनुसार उसे दवाइयां और खाना दिया जा रहा था.